HIGHLIGHTS : India vs England 3rd ODI Match Highlights | India won by 7 runs
HIGHLIGHTS : India vs England 3rd ODI Match Highlights | India won by 7 runs

HIGHLIGHTS : India vs England 3rd ODI Match Highlights | India won by 7 runs #indvseng #3rdodi #highlights भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा और इस वनडे सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम करके इंग्लैंड की टीम को इस वनडे सीरीज में 2 1 से करारी शिकस्त देदी । इस तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को इस दौरे में तीनों फॉर्मेट में मात दी है ।दोस्तों इस तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को सबसे पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दोस्तों इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम में केवल एक बड़ा बदलाव किया गया कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को भारतीय टीम का इस तीसरे वनडे मुकाबले में हिस्सा बनाया गया ।उसके बाद इस तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को अपनी  बल्लेबाजी से छक्कों और चौकों का स्वाद चखाया ।दोस्तों इस तीसरे और महत्वपूर्ण वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनरोने इस दबाव भरे मैच में एक लाजवाब 100 रनों की साझेदारी बनाई ।इन दोनों ने पारी के 14वे ओवर तक भारतीय टीम का एक भी विकेट गिरने नहीं दिया ।लेकिन फिर पारी के 15वे ओवर में भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। बेहतरीन लय में दिख रहे रोहित शर्मा 37 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। वही उनके तुरंत ही बाद भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे। दोस्तो रोहित शर्मा के साथी बल्लेबाज और भारतीय टीम के दूसरे ओपनर शिखर धवन जो अर्धशतक पूरा करने के बाद लाजवाब फॉर्म में दिखाई दे रहे थे उन्हें आदिल रशीद ने आउट करके भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया। शिखर धवन 56 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हो गए ।लगातार दो सेट बल्लेबाजों को खोने के बाद अब भारतीय टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का पूरा जिम्मा कप्तान कोहली के कंधों पर था। लेकिन विराट कोहली भारतीय टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और इस महत्वपूर्ण मुकाबले में महज 10 गेंदों में 7 रन बनाकर मोइन अली की शिकार बने ।वही उनके तुरंत ही बात लोकेश राहुल जो पिछले मुकाबले के शतक वीर थे उन्हें भी लिविंगस्टन ने आउट करके भारतीय टीम को चौथा बड़ा झटका दिया। अब यहां से भारतीय टीम का 300 का आंकड़ा पार करना भी नामुमकिन लग रहा था। लेकिन फिर भारतीय टीम के लिए मसीहा बनकर आए हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जिन्होंने इस मुकाबले में बडी अहम पारियां खेली। इन दोनों ने लगभग 99 रनों की एक तूफानी साझेदारी बनाई ।जिसमें ऋषभ पंत ने 62 गेंदों में 78 तो वही हार्दिक पांड्या ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए और अंत में शार्दुल ठाकुर और कुणाल पांड्या की तेजतर्रार पावर हिटिंग ने भारतीय टीम को 329 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 का आंकड़ा पार किया ।उसके बाद इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए इस पूरी वनडे सीरीज मैं खतरनाक और धमाकेदार फॉर्म गुजर रही इंग्लैंड की जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे पूरी तरह फेल दिखी ।जो इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी हर मुकाबले में इंग्लैंड के लिए 100 रनों के ऊपर की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाती थी वह ओपनिंग जोड़ी इस मुकाबले में पहले ही ओवर में टूट गई ।बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में क्लीन बोल करके भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई ।जेसन रॉय 6 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। वही उनके तुरंत ही बाद जॉनी बेयरस्टो को भी भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट करके भारतीय टीम को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। जॉनी बेयरस्टो 4 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। दो धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहे बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवरों में ही आउट करके कहीं ना कहीं इस तीसरे वनडे मुकाबले को भारतीय टीम के पाली में डाल दिया था। लेकिन अभी भी इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने फिर से इस मुकाबले में इंग्लैंड की वापसी कराई ।बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने फिर से एक छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारी इंग्लैंड की टीम के लिए बनाई। लेकिन फिर पार के 11वे ओवर मैं भारतीय टीम को इस मुकाबले का सबसे बड़ा विकेट मिला। बेन स्टोक्स को टी नटराजन ने शिखर धवन के हाथों आउट करके इंग्लैंड की टीम को तीसरा बड़ा झटका दिया। बेन स्टोक्स 39 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। वही उनके तुरंत ही बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर को शार्दुल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू आउट करके भारतीय टीम की फिर से इस मुकाबले में वापसी कराई ।कप्तान बटलर 18 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए ।लेकिन बटलर के बाद बल्लेबाजी करने आए लियम लिविंगस्टोन और डेविड मलान की बीच एक लाजवाब अर्धशतकीय साझेदारी बनी। एक समय पर इन दोनों को आउट करना नामुमकिन लग रहा था। लेकिन फिर रोहित शर्मा के 1 बड़े फैसले ने इस वनडे सीरीज को भारतीय टीम के हिस्से में डाल दिया। खतरनाक दिख रही इन दोनों की साझेदारी को रोहित शर्मा के लाजवाब गेंदबाजी में बदलाव के फैसले ने तोड़ दिया। दरअसल रोहित शर्मा ने पारी का 24वा ओवर शार्दुल ठाकुर को दिया। जिन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर  लियम लिविंगस्टन को आउट करके भारतीय टीम को एक बड़ा विकेट दिलाया। वही अपनी अगली ही ओवर में इंग्लैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले डेविड मलान को शार्दुल ठाकुर ने ही रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन अंत में मोइन अली ने और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए कुछ बड़े शॉट खेले। लेकिन इस मुकाबले को उनकी यह कोशिश नहीं बचा पाई और भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इस वनडे सीरीज में ही मात देकर इस वनडे श्रृंखला को अपने नाम कर लिया



Gambhir: भारत को टी 20 विश्व कप के बजाय श्रृंखला जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए | IND vs ENG
Gambhir: भारत को टी 20 विश्व कप के बजाय श्रृंखला जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए | IND vs ENG

England beat India by 8 wickets to take a 2-1 series lead in Ahmedabad Subscribe to ESPNcricinfo: http://bit.ly/1jnGh6S Get our apps: Android: http://bit.ly/2vFVfzX iOS: http://apple.co/2vGj8rg Website: http://www.espncricinfo.com/ You can also find us at: https://www.facebook.com/Cricinfo https://twitter.com/ESPNcricinfo https://www.instagram.com/espncricinfo/



इंग्लैंड को हराकर फाइनल मे पोहुंचने के बाद करोडो के इनाम मिले खिलाडियो को पंत रोहित हुए मालामाल
इंग्लैंड को हराकर फाइनल मे पोहुंचने के बाद करोडो के इनाम मिले खिलाडियो को पंत रोहित हुए मालामाल

इंग्लैंड को हराकर फाइनल मे पोहुंचने के बाद करोडो के इनाम मिले खिलाडियो को पंत रोहित हुए मालामाल #indvsend #indiawin #rishabpant भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 25 रन और एक इनिंग से मात देकर इस चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 3 1 से अपने नाम कर लिया है। इस टेस्ट मुकाबले के पहले टेस्ट मैच को बुरी तरह हारने के बावजूद बाकी मुकाबलों को अपने नाम करके भारतीय टीम ने यह सीरीज अपने नाम कर लि और साथ ही में भारतीय टीम अब जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देगी। दोस्तों इस चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के लिए भारतीय गेंदबाजों के साथ साथ भारतीय बल्लेबाजों ने भी हैरतअंगेज प्रदर्शन करके दिखाया। खासतौर पर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम की पहली इनिंग में अहम पारियां खेलकर भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ।वहीं इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को इस टेस्ट सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रविचंद्रन अश्विन इस चार टेस्ट मुकाबलों में 189 रन बनाए और वही 15 की बोलिंग औसत से सबसे ज्यादा 32 विकेट झटक कर यह खिताब अपने नाम किया। अश्विन को पेटीएम मैन ऑफ द सीरीज की टॉफी के साथ-साथ ढाई लाख का नगद इनाम भी दिया गया ।वही इस मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऋषभ पंत ने इस चौथा टेस्ट मुकाबले में 118 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें पेटीएम मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी और 1lakh रुपय  का इनाम भी दिया गया। वही इस मुकाबले में 96 रन बना कर नाबाद रहनेवाले वाशिंगटन सुंदर को भी पेटीएम गेम चेंजर अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें 1lakh का नगद इनाम भी दिया गया। वाशिंगटन सुंदर ने इस टेस्ट मुकाबले में 1 विकेट झटका और साथ ही में 96 रनों की एक मैच जिताऊ पारी खेली।



IPL 2021: भारत के इन पांच-छह शहरों में होगा IPL 2021 का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल।
IPL 2021: भारत के इन पांच-छह शहरों में होगा IPL 2021 का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल।

भारत में घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है और तमाम सुरक्षा उपायों के साथ इस वक्त दूसरी श्रृंखला खेली जा रही है। यही नहीं देश में इस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी आयोजन हो रहा है। ऐसे में देश की चर्चित टी-20 लीग 'आईपीएल' का आयोजन भी भारत में होना तय है। For Advertising queries, please give us a missed call on +917827000333 Or mail us at Mobiletak@aajtak.com About News Tak (न्यूज़ तक): न्यूज़ तक (news tak) आपको देता है ख़बरों का बिल्कुल नया अंदाज । 40 सेकंड के छोटे गरमा-गरम वीडियो तो हैं ही साथ में न्यूज़ तक (news tak) के यू ट्यूब प्लेटफॉर्म पर आपको मिलेंगे दिलचस्प और EXCLUSIVE इंटरव्यू, वो भी अनकट..यहां आपको मिलेगा न्यूज़तक (news tak) स्पेशल, न्यूज़ तक (news tak) LIVE और भी बहुत कुछ। राजनीति, बॉलीवुड, देश-विदेश हर तरह की ख़बरों से जुड़े मनोरंजक वीडियो के लिए देखिए सिर्फ न्यूज़ तक (news tak)। क्या है वायरल होने वाले वीडियो की सच्चाई? ख़बर में ऐसा क्या था खास जो आप नहीं देख पाए? कोई भी ख़बर वायरल होने से पहले आप तक पहुंचाएगा न्यूज़ तक (news tak) । हर रोज दिलचस्प और गरमा-गरम वीडियो के लिए सब्सक्राइब कीजिए न्यूज़ तक (news tak)। ये है न्यूज़तक (news tak) का Official Channel. News Tak is the most revolutionary and credible news channel on YouTube. News Tak brings news to you in an innovative VOD style that is set to capture and satiate your thirst for NEWS. This is the most credible source of Live videos that bring to you PC done by all political parties. From exclusive interviews to politics, bolly & Viral videos, anything and everything that is happening around the world is on News Tak. We ensure that the truth behind viral videos reaches you.We save you from rumours. This is the most reliable source of news that you can rely on. Subscribe to the official channel of News Tak here. You can follow News Tak on: News Tak Youtube: https://www.youtube.com/newstak News Tak Facebook: https://www.facebook.com/newstakofficial News Tak Twitter: https://twitter.com/newstakofficial News Tak Instagram: https://www.instagram.com/newstakofficial/



ऋषभ पंत से भीडना बेन स्टोक को पड़ा महंगा फिर इस तरह ऋषभ पंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ऋषभ पंत से भीडना बेन स्टोक को पड़ा महंगा फिर इस तरह ऋषभ पंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ऋषभ पंत से भीडना बेन स्टोक को पड़ा महंगा फिर इस तरह ऋषभ पंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब #indvseng #2ndtest #pantvstokes भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस पहले दिन 6 विकेट खोकर 300 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दीए है। दोस्तों इस पहले दिन रोहित शर्मा की लाजवाब शतकीय पारी और अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने आज इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर रन बनाए। खास करके भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने तो इस मुकाबले में 161 रनों की एक ऐतिहासिक पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में T20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 100 की औसत से अपना शतक पूरा किया और उसके बाद भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए डेढ़ सौ रन पूरे किए। वही उनका साथ दे रहे भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों ने 162 रनों की एक विशाल साजिदारी बनाई । जिसके बदौलत भारतीय टीम अब इंग्लैंड के आगे अपनी पहली इनिंग में एक बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रहेगी। लेकिन दोस्तों इस पहली दिन के आखिरी सेशन में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे एक के बाद एक आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत के कंधों पर अब भारतीय टीम को एक विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने का पूरा जिम्मा था और ऋषभ पंत ने अपनी पारी का आगाज भी इसी तरह किया। ऋषभ पंत ने चौकों और छक्कों से अपनी पारी की शुरुआत की। रिवर्स स्वीप से लेकर कवरड्राइव इस तरह सभी शॉर्ट ऋषभ पंत आसानी से खेल पा रहे थे । इस पहले दिन ही मैदान में स्पिन गेंदबाजों को खासा मदद मिल रही थी। इसके बावजूद स्पिन गेंदबाजी पर आगे आकर ऋषभ पंत एक के बाद एक चौके छक्के झड़ रहे थे ।जिसके चलते इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी पूरी तरह ऋषभ पंत के आगे बेबस दिखाई दे रही थी ।इसी दरमियान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जैक लीच को गेंदबाजी से हटाकर खुद गेंदबाजी डालने का फैसला लिया। क्योंकि ऋषभ पंत की इस तूफानी बल्लेबाजी ने जैक लिच की गेंदबाजी के आंकड़े पूरी तरह खराब कर दिए थे ।इसी बीच पारी के 87वे  ओवर में गेंदबाजी डाल रही जो रूठ की इस ओवर में स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत को चिढ़ाकर उनकी एकाग्रता तोडने की कोशिश कि। स्टंप के पीछे से बार-बार हो रहे इस गलत व्यवहार के चलते ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी करने से इंकार कर दिया और स्टंप के पीछे खड़े बेन स्टोक्स के साथ बहस करने लगे। उसके बाद यह ओवर खत्म हो जाने के बाद भी ऋषभ पंत और बन स्टोक्स के बीच खासा विवाद देखने को मिला ।ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स की कंप्लेंट फील्ड अंपायर को भी की उसके बाद फील्ड अंपायरों ने बीच बचाव करते हुए इन दोनों को दूर किया। लेकिन इस भिड़ंत को देखकर पूरा स्टेडियम पंत पंत के नाम से गूंज उठा ।दोस्तों भारतीय मैदान में कई समय बाद क्रिकेट फैंस लौटे है और इसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों को भी साफ तौर पर मिल रहा है। क्रिकेट फैंस का मैदान में होना भारतीय टीम के हौसले को बढ़ा देता है।



HIGHLIGHTS : India vs England 1st Test Day 4 अब बल्लेबाजो के हाथो हे भारत की इज्जत
HIGHLIGHTS : India vs England 1st Test Day 4 अब बल्लेबाजो के हाथो हे भारत की इज्जत

HIGHLIGHTS : India vs England 1st Test Day 4 अब बल्लेबाजो के हाथो हे भारत की इज्जत #indvseng #day4 #highlights भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मुकाबले के आज चौथे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 178 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से अंग्रेज खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिये। रविचंद्रन अश्विन ने इस इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। दोस्तों इस से पहले भारतीय टीम ने इस चौथे दिन 257 रनों से आगे खेलना शुरु कर दिया ।मैदान में बल्लेबाजी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने इस चौथे दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते हुए एक जबरदस्त साझेदारी बनाई ।इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी बनाई। लेकिन पारी के 87 वे ओवर में जैक लीच ने अश्विन को बटलर के हाथों कैच आउट कराया ।अश्विन ने 91 गेंदों में 31 रन बनाए ।अश्विन के बाद कोई भी भारतीय गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर का साथ नहीं निभा पाया। लेकिन दूसरे छोर से सुंदर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे । वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम की पहली पारी में नाबाद 138 गेंदों में 85 रनों की लाजवाब पारी खेली और भारतीय टीम को पहली इनिंग में 337 रनों पर पहुंचाया। उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी ।पारी की शुरुआत करने आए रॉरी बर्न को इस दूसरी इनिंग की पहली ही गेंद पर अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। रॉरी बर्न बिना खाता खोले ही पवेलियन चलते बने। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए डैनियल लॉरेंस और डोमिनिक सिबली ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की । लेकिन फिर अश्विन ने डोमिनिक सिबली को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। डोमिनिक सिबली ने 30 गेंदों पर 16 रन बनाए ।वही उनके तुरंत ही बाद डेनियल लॉरेंस को भी ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए पहली इनिंग के शतक वीर और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट फिर से इस दूसरी इनिंग में बेहतरीन लय में दिखाई दिए। जो रूट ने 32 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। लेकिन उन्हें जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उसके बाद शहबाज नदीम और रविचंद्रन अश्विन ने किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज को ज्यादा दे तक मैदान मे खडे रहनें का मौका ही नहीं दिया और पूरी इंग्लैंड की पारी 178 रनों पर ऑल आउट हो गई ।भारतीय टीम के लिए इस इनिंग में सबसे ज्यादा रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। वहीं शाहबाज नदीम ने दो और इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए। अब भारतीय टीम को अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड से मिले 420 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना है ।दोस्तों हम को बता दें कि इस टेस्ट मुकाबले में अभी भी 1 दिन शेष बचा हुआ है और आज के दिन के पिच को देखें तो वह गेंदबाजों के पक्ष में दिखाई दे रहा है। जिस तरह हमारे स्पिन गेंदबाजों ने इस चौथे दिन गेंदबाजी की उसी तरह इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज भी पांचवे दिन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए जरूर देखेंगे।



ऋषभ पंत की दो बड़ी गलतियों से बुरी तरह गुस्सा हुए रोहित बीच मैदान मांगनी पड़ी माफी
ऋषभ पंत की दो बड़ी गलतियों से बुरी तरह गुस्सा हुए रोहित बीच मैदान मांगनी पड़ी माफी

ऋषभ पंत की दो बड़ी गलतियों से बुरी तरह गुस्सा हुए रोहित बीच मैदान मांगनी पड़ी माफी #ausvsind #3rdtest #rishabpant भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मुकाबला आज से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। दोस्तो इस मुकाबले में भारतीय टीम में बहुत समय बाद हिटमैन रोहित शर्मा को बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम में मौका मिला है। वही दोस्तों पिछले टेस्ट मुकाबले को अपने नाम करके इस टेस्ट श्रृंखला को भारतीय टीम ने 1 1 से बराबर कर लिया है। अब भारतीय टीम ने पास इस टेस्ट मुकाबले को जीतकर उस सीरीज को अपने नाम करने का एक बड़ा मौका है। उसके बाद दोस्तों टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से इस मुकाबले में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर को पारी के चौथे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने केवल 5 रनों पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया ।डेविड वॉर्नर के रूप में मिले इस पहली बड़ी सफलता के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी कुछ अलग ही लय में दिखि। स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी से आग उगल रहे थे ।भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के रन रेट को पूरी तरह कम करके ऑस्ट्रेलिया टीम के रन गति को रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे विल  पूकोसकी और मार्नस लबुशेन  मैदान में सेट होते हुए दिखाई दे रहे थे ।इसे देखते हुए भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पिन गेंदबाजों को गेंदबाजी पर लगाया। रविचंद्रन अश्विन ने आते ही 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पुकोस्की को चकमा देते हुए अश्विन की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। लेकिन ऋषभ पंत ने सेट हो चुके बल्लेबाज का यह आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया ।इसके बाद गेंदबाजी डल रहे अश्विन ऋषभ पंत कि इस गलती से काफी नाराज दिखे। वहीं स्लिप में खड़े रोहित शर्मा और कप्तान अजिंक्य रहाने भी उनके इस खराब प्रदर्शन से पूरी तरह नाखुश दिखे। वही दोस्तों ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में पुकोस्की का एक और आसान सा कैच छोड़ा। दरअसल दोस्तो पुकोस्की 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और एक शार्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले को छूकर ऊपर हवा में चली गई। लेकिन ऋषभ पंत उसको भी पकड़ नहीं पाए और पुकोस्की को दो बड़े जीवन दान मिले। ऋषभ पंत के इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा तो पूरी तरह नाखुश दिखाई दिए। क्योंकि मुकाबले की इस नाजुक मोड़ पर सेट हो चुके बल्लेबाज दो बार जीवनदांन देना कोई मामूली बात नहीं होती है। पुकोस्की ने आगे जाकर एक बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया। ऋषभ पंत की इन बड़ी गलतियों की वजह से यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इतनी बड़ी पारी खेल पाया।



HIGHLIGHTS : Australia vs India 2nd test Day 2 Match Highlights | Full Highlights
HIGHLIGHTS : Australia vs India 2nd test Day 2 Match Highlights | Full Highlights

HIGHLIGHTS : Australia vs India 2nd test Day 2 Match Highlights | Full Highlights #ausvsind #Day2 #highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धूल चटा दी ।पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया से मिले 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी । मयंक अग्रवाल पारी के पहले ही ओवर में मिचल स्टार्क के शिकार बने। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी खड़ी करी। इन दोनों ने 61 रनों की एक बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। लेकिन पारी के 22वे ओवर में शुभमन गिल के रूप में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा । शुभमन गिल को पैट कमिंस ने टीम पेन के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन गिल ने 65 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली । वही उसके तुरंत ही बाद चेतेश्वर पुजारा को भी पैटकमिंस ने आउट करके भारतीय टीम को पूरी तरह दबाव में डाल दिया । अब यहां से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लगा कि अब भारतीय टीम डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी और पूरी टीम 150 रनो के अंदर ऑल आउट हो जाएगी। लेकिन भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को तो कुछ और ही मंजूर था। पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने डगमगाई भारतीय पारी को संभाला और लगभग 44 वे ओवर तक भारतीय टीम का एक भी विकेट गिरने नहीं दिया । लेकिन पारी का 45वा ओवर डालने आए नैथन लाइन में सेट हो चुके हनुमा विहारी को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को चौथा बड़ा झटका दिया । हनुमा विहारी ने 66 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली ।वही उनके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी कप्तान अजिंक्य रहने का बखूबी साथ निभाया। इन दोनों ने फिर से एक छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारी खड़ी करी ।लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और पारी का 60वा ओवर डालने आए मिचेल स्टार्क ने ऋषभ पंत को आउट करके इस अच्छी चल रही साझेदारी को तोड़ दिया ।ऋषभ पंत ने 40 गेंदों में 29 रन बनाए। लेकिन उनके बात बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने सेट हो चुके कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए केवल 95 गेंदों में अर्धशतकीय साझीदारी पूरी करी। इन दोनो ने 75 वे ओवर तक भारतीय पारी को 223 रनों के पार पहुंचाया यहां तक लगभग भारतीय टीम ने 28 रनों की बढ़त ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बना ली थी । कप्तान रहाणे ने इस मुकाबले में बड़ी सूझबूझ भरी पारी खेली वहीं उनका साथ देते हुए चोट से वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने भी एक लाजवाब पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर ली जडेजा ने शुरुआत में धीमी मगर बाद में जरूरत पड़ने पर तेजी से बल्लेबाजी भी की और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ज्यादा दबाव भी नही आने दिया।इन दोनों ने आगे भी यह बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखि इसी बीच भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस श्रृंखला में पहली बार अपना ऐतिहासिक शतक पूरा किया। अजिंक्य रहाणे ने लगभग 52 की औसत से अपना शतक पूरा किया ।जिसमें उन्होंने 11 चौके जड़े। वही उनका साथ देते हुए रविंद्र जडेजा ने भी एक लाजवाब पारी खेली। इन दोनों ने पारी के 89 वे ओवर में अपनी 100 रनों की साझेदारी भी पूरी करी और भारतीय टीम को एक विशाल बढ़त दिला दी




« Previous Next »


Popular Tags

#Chris Paul  #Amazing Solo Goals  #David Silva  #Stephen Curry  #Goal Celebrations  #Mesut Ozil  #Best Ball Controls  #Best Goals  #Shaquille O'Neal  #Goalkeeper Saves  

Popular Users

#SrBachchan  #itsBayleyWWE  #BaileyLAKings  #billsimmons  #lindseyvonn  #darrenrovell  #SportsCenter  #RobbieSavage8  #MichelleDBeadle  #neymarjr  #cnnbrk  #THNRyanKennedy  #Buster_ESPN  #BrunoMars