ऋषभ पंत से भीडना बेन स्टोक को पड़ा महंगा फिर इस तरह ऋषभ पंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ऋषभ पंत से भीडना बेन स्टोक को पड़ा महंगा फिर इस तरह ऋषभ पंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ऋषभ पंत से भीडना बेन स्टोक को पड़ा महंगा फिर इस तरह ऋषभ पंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब #indvseng #2ndtest #pantvstokes भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस पहले दिन 6 विकेट खोकर 300 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दीए है। दोस्तों इस पहले दिन रोहित शर्मा की लाजवाब शतकीय पारी और अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने आज इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर रन बनाए। खास करके भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने तो इस मुकाबले में 161 रनों की एक ऐतिहासिक पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में T20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 100 की औसत से अपना शतक पूरा किया और उसके बाद भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए डेढ़ सौ रन पूरे किए। वही उनका साथ दे रहे भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों ने 162 रनों की एक विशाल साजिदारी बनाई । जिसके बदौलत भारतीय टीम अब इंग्लैंड के आगे अपनी पहली इनिंग में एक बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रहेगी। लेकिन दोस्तों इस पहली दिन के आखिरी सेशन में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे एक के बाद एक आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत के कंधों पर अब भारतीय टीम को एक विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने का पूरा जिम्मा था और ऋषभ पंत ने अपनी पारी का आगाज भी इसी तरह किया। ऋषभ पंत ने चौकों और छक्कों से अपनी पारी की शुरुआत की। रिवर्स स्वीप से लेकर कवरड्राइव इस तरह सभी शॉर्ट ऋषभ पंत आसानी से खेल पा रहे थे । इस पहले दिन ही मैदान में स्पिन गेंदबाजों को खासा मदद मिल रही थी। इसके बावजूद स्पिन गेंदबाजी पर आगे आकर ऋषभ पंत एक के बाद एक चौके छक्के झड़ रहे थे ।जिसके चलते इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी पूरी तरह ऋषभ पंत के आगे बेबस दिखाई दे रही थी ।इसी दरमियान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जैक लीच को गेंदबाजी से हटाकर खुद गेंदबाजी डालने का फैसला लिया। क्योंकि ऋषभ पंत की इस तूफानी बल्लेबाजी ने जैक लिच की गेंदबाजी के आंकड़े पूरी तरह खराब कर दिए थे ।इसी बीच पारी के 87वे  ओवर में गेंदबाजी डाल रही जो रूठ की इस ओवर में स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत को चिढ़ाकर उनकी एकाग्रता तोडने की कोशिश कि। स्टंप के पीछे से बार-बार हो रहे इस गलत व्यवहार के चलते ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी करने से इंकार कर दिया और स्टंप के पीछे खड़े बेन स्टोक्स के साथ बहस करने लगे। उसके बाद यह ओवर खत्म हो जाने के बाद भी ऋषभ पंत और बन स्टोक्स के बीच खासा विवाद देखने को मिला ।ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स की कंप्लेंट फील्ड अंपायर को भी की उसके बाद फील्ड अंपायरों ने बीच बचाव करते हुए इन दोनों को दूर किया। लेकिन इस भिड़ंत को देखकर पूरा स्टेडियम पंत पंत के नाम से गूंज उठा ।दोस्तों भारतीय मैदान में कई समय बाद क्रिकेट फैंस लौटे है और इसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों को भी साफ तौर पर मिल रहा है। क्रिकेट फैंस का मैदान में होना भारतीय टीम के हौसले को बढ़ा देता है।





Popular Tags

#Counter Attack Goals Football  #Best Ball Controls  #Best Football Defending Skills  #Shot Goals  #Paul George  #Paul George  #Cleveland Cavaliers  #Kobe Bryant  #Zlatan Ibrahimovi  #Shot Goals  

Popular Users

#WWE  #BMcCarthy32  #CNN  #RSherman_25  #TheRealJRSmith  #jadande  #BellaTwins  #sydneyleroux  #DeionSanders  #incarceratedbob  #Buster_ESPN  #narendramodi  #rogerfederer  #wizkhalifa