HIGHLIGHTS : India vs Australia First Test Match Day 2 | Full Match Highlights
HIGHLIGHTS : India vs Australia First Test Match Day 2 | Full Match Highlights

HIGHLIGHTS : India vs Australia First Test Match Day 2 | Full Match Highlights #indvsaus #1sttest #highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट मुकाबला एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है ।पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने 233 रन बनाए थे और अब इस टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 233 रनों से आगे खेलना शुरू कर दिया ।लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम टोटल स्कोर में केवल 11 रन ही जोड़ पाई और पूरी भारतीय टीम 244 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद भारतीय टीम से मिली पहली इन्नींग में 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ अच्छे नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आए मैथ्यू वेड और जो बर्न ऑस्ट्रेलिया को कोई बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए और मैथ्यू वेड महज 51 गेंदों में 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के पहले शिकार बने ।वही उनके तुरंत बाद उनके पार्टनर जो बर्न भी जसप्रीत बुमराह के ही शिकार बने ।जो बर्न ने 41 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाएं। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मारनस लबूशेन और स्टीव स्मिथ ने डगमगाई ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभालना चाहा ।इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कई जीवनदान मिले ।मारनस लबूशेन को तो भारतीय फील्डरों ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर लगभग दो से तीन कैच छोड़े। लेकिन इन दोनों को सेट होते हुए देख भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाजो को गेंदबाजी पर लगाया। भारतीय टीम की तरफ से पारी का 27 वा ओवर डालने आए रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे बड़ा विकेट भारतीय टीम को दिलाया। सेट हो चुके स्टीव स्मिथ को अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर ही तोड़ दी । स्टीव स्मिथ महज 29 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए ।उनके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रैवस हेड को भी अश्विन ने आउट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया। अब यहां से भारतीय टीम की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी होती दिखाई दे रही थी ।ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा वक्त तक भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पा रहा था । ट्रेवल्स हेड के बाद बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन को भी अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया । कैमरन ग्रीन ने 24 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली । ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे सेशन तक अपने टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था । लेकिन एक छोर से मारनस लबूशेन सेट हो चुके थे। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालना चाहा ।लेकिन इस दूसरे दिन के तीसरे और अंतिम सेशन में उमेश यादव ने अपने गेंदबाजी से कहर ढाया ।उन्होंने पहले तो सेट हो चुके बल्लेबाज मारनस लबूशेन को पारी के 54वे ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका दिया। मारनस लबूशेन ने 119 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और इसी ओवर में उमेश यादव ने नए बल्लेबाज पैटकमिंस को भी बिना खाता खोले ही अपनी ओर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सातवां बड़ा झटका दिया। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल स्टार्क और कप्तान टिम पेन ने छोटी मगर एक महत्वपूर्ण साझेदारी खड़ी करी ।उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 60 ओवर तक 138 रन बना लिए थे ।लेकिन अपने 7 विकेट भी ऑस्ट्रेलियाई टीम हो चुकी थी। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 106 रनों से भारतीय टीम से पीछे थी ।लेकिन फिर एक गलत रन लेने के चक्कर में मिचेल स्टार्क रन आउट हो गए ।उन्होंने 16 गेंद में 15 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए नैथन लाइन को भी अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक लाजवाब पारी खेलकर भारतीय टीम को ज्यादा बड़ी लीड लेने से रोका। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन ने 99 गेंदों में 73 रनों की बडीया पारी खेली ।लेकिन भारतीय टीम ने 191 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट करके इस पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 53 रनों की लीड बना दी। इस पारी में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट अश्विन ने लिए। वही उमेश यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। उसके बाद भारतीय टीम को 5 से 6 ओवर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा।



HIGHLIGHTS : India vs Australia 1st Test Match Day 1 Full Highlights
HIGHLIGHTS : India vs Australia 1st Test Match Day 1 Full Highlights

HIGHLIGHTS : India vs Australia 1st Test Match Day 1 Full Highlights #ausvsind #1sttest #highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है और इसका पहला डे एंड नाइट टेस्ट मुकाबला एडिलेट के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।उसके बाद भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी फिर से फैल रही। पृथ्वी शॉ को मुकाबले के पहले ओवर की दूसरे ही गेंद पर मिचल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड करके भारतीय टीम को शुरुआती में ही बड़ा झटका दिया ।पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ही पवेलियन चलते बने। लेकिन उनके साथी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पारी के 19वे ओवर में पैटकमिंस के शिकार बने। मयंक अग्रवाल ने 40 गेंदों में 17 रन बनाए ।दोनों ओपनर बल्लेबाजों के पहले सेशन में आउट होने के बाद भारतीय टीम की लड़खडाई पारी को संभालने का पूरा जिम्मा कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ गया। इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए इन दोनो ने संभली हुई बल्लेबाजी की। इन दोनों ने इस इनिंग की 49 वे ओवर तक भारतीय टीम का एक भी विकेट गिरने नहीं दिया ।लेकिन इन दोनों को सेट होते हुए देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्पिन गेंदबाजो को गेंदबाजी पर लगाया और इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिला ।पारी का 50 वा ओवर डालने आए नेथन लायन ने सेट हो चुके चेतेश्वर पुजारा को आउट करके भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दिया। सेट हो चुके चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंदों में 43 रन बनाए। पुजारा के आउट हो जाने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने आए भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने सेट हो चुके बल्लेबाज विराट कोहली के साथ एक बढ़िया पार्टनर बनाई । इन दोनों ने लगभग 88 रनों की साझेदारी बनाई। लेकिन पारी के 77वे ओवर में एक गलत रन लेने के चक्कर में विराट कोहली रन आउट हो गए ।विराट कोहली जैसा बड़ा विकेट दिन के अंत में मिलना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बड़ी सफलता थी ।कप्तान विराट कोहली ने 180 गेंदों में 74 रन बनाए ।कप्तान विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद अब सारा दबाव भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के कंधों पर था। लेकिन विराट कोहली के आउट हो जाने की तुरंत ही बाद अजिंक्य रहाणे को मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट करके भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया अजिंक्य रहाणे ने 92 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे के बाद हनुमा विहारी को भी जोश हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हनुमा विहारी ने 25 गेंदों में 16 रन बनाए ।दोस्तों दिन के अंत में भारतीय बल्लेबाजी पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कुछ ज्यादा ही हावी होती दिखाई दी ।आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने अंत में भारतीय बल्लेबाज पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। लेकिन भारतीय टीम दिन के अंत तक 200 का आंकड़ा पार कर चुकी थी ।



प्राक्टीस मैच मे जसप्रीत बूमराह ने बचाई भारत की इज्जत लगातार छक्के जडकर रौंदा कंगारुओ को
प्राक्टीस मैच मे जसप्रीत बूमराह ने बचाई भारत की इज्जत लगातार छक्के जडकर रौंदा कंगारुओ को

प्राक्टीस मैच मे जसप्रीत बूमराह ने बचाई भारत ली इज्जत लगातार छक्के जडकर रौंदा कंगारुओ को #ausvsind #jaspritbumrah #highlights भारतीय टीम 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलना शुरू कर देगी ।लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक प्रैक्टिस मुकाबला भी खेलना है ।जिसकी शुरुआत आज से हो चुके हैं ।इस मुकाबले में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने मे असफल रहे और महज तीसरे ओवर में ही मयंक अगरवाल शोन एबोट के शिकार बने। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ ने एक बेहतरीन साझेदारी खड़ी करी और भारतीय टीम को लगभग 9वे ओवर में ही 70 रनों के पार पहुंचा दिया। उस वक्त इन दोनों ने इस टेस्ट मुकाबले को एक टी-20 मुकाबले में तब्दील कर दिया था ।लेकिन इसी तेजी से रन बनाने के चक्कर में पृथ्वी चौक पारी के नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पृथ्वी शॉ ने महज 29 गेंदों में 40 रन बनाए। वही उनके बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए ।इसके बाद तो भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया ।इसके बाद मध्यक्रम का एक भी बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया ।भारतीय टीम के मध्यक्रम के 5 खिलाड़ी 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाय भारतीय टीम ने केवल 15 ओवेत के भीतर अपने सात बल्लेबाजों को खो दिया। अब भारतीय टीम का डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार करना भी नामुमकिन लग रहा था ।सभी भारतीय खिलाड़ी पारी का नौवां विकेट गिरने के बाद फील्डिंग के लिए जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। दोस्तों इसके बाद एक ऐसा चमत्कार हुआ जो आसानी से नहीं देखने को मिलता है ।भारतीय टीम के दसवें नंबर के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए एक अविश्वसनीय पारी खेली। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी करने में असफल दिखाई दे रहे थे ।वहां पर इन दोनों ने 71 रनों की हैरतअंगेज साझेदारी दसवें विकेट के लिए बनाई।इसी बीच भारतीय गेंदबाजी के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया ।उन्होंने केवल चोपन गेंदों में यह कारनामा करके दिखाया ।इस पारी मे जसप्रीत बुमराह ने छह चौके और दो लंबे छक्के जड़े। बुमराह ने इस इन्नींग में लगभग 100 की औसत से बल्लेबाजी करी ।वही उनका साथ दे रहे मोहम्मद सिराज ने भी गजब की बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। जिस पिच पर भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए उसी पिच और तेज गेंदबाजों के आगे इन दोनों ने अविश्वसनीय कारनामा करके दिखाया ।जिसे देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी आश्चर्यचकित रह गए। इन दोनों की ईसी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 194 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अगर यह दोनों मैदान में नहीं टिकते तो भारतीय टीम 130 रनों पर ही ऑल आउट हो जाती।



India vs Australia : TEST-SERIES 2020 | भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला | 'बातें टेस्ट क्रिकेट की '
India vs Australia : TEST-SERIES 2020 | भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला | 'बातें टेस्ट क्रिकेट की '

Focus is now shifted to India-Australia Test series (Border-Gavaskar trophy). From today onwards, Criceyrie will bring you history,anecdotes,profiles of players (both present and past), previews and reviews. We present today the Curtain raiser of the Test series by Anil Gulati #INDvAUS #testcricket #bordergavaskartrophy #viratkohli #rohitsharma #timpain #1sttest #daynighttest #indvsaus #finch #smith #RohitSharma #AUSvIND #Test_Series #Squad #INDIA



देखिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने खोली बडी पोल सामने लाया रोहित शर्मा का बडा राज
देखिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने खोली बडी पोल सामने लाया रोहित शर्मा का बडा राज

देखिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने खोली बडी पोल सामने लाया रोहित शर्मा का बडा राज #ausvsind #aaronfinch #rohitsharma भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे श्रृंखला के दूसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 51 रनों से करारी शिकस्त देकर इस वनडे श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को भी अपने नाम कर लिया है ।इस दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों भी पूरी तरह फेल दिखाई दी। इस वक्त भारतीय टीम में अनुभव की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इस दौरे का ऐलान होने के वक्त ही सिलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम को चुनते वक्त कई बड़ी गलतियां करी। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को वनडे सीरीज गवा कर चुकाना पड़ा। भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा को इस ऑस्ट्रेलिया जैसे मुश्किल दौरे का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी मामूली दिखाई दी ।किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अब तक इस श्रृंखला में एक भी शतक नहीं बनाया है। दोस्तों अगर आप रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंकड़े देखें तो वह बहुत ही ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाले हैं ।रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कई रन बनाए हैं और बड़े रिकॉर्ड तोड़े भी है ।रोहित शर्मा जैसा अनुभवी खिलाड़ी भारतीय टीम में ना होने का खामियाजा इस वक्त पूरी भारतीय टीम और सभी क्रिकेट प्रेमी भुगत रहे हैं ।दोस्तों इस के बारे में बात करते हुए विरोधी कप्तान एरोन फिंच ने एक बड़ा बयान दिया है ।मैच खत्म हो जाने के बाद जब इंटरव्यू के दरमियान ऑस्ट्रेलिया कप्तान फिंच को जब इस श्रृंखला में जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने इन दोनों भी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करा हे। हमारे बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर खुब रन बनाए ।वहीं गेंदबाजी में भी हमारे गेंदबाजों ने भारतीय टीम को निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने से रोका। लेकिन इन दो मुकाबलों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कई खामिया भी हमने देखी ।भारतीय टीम मैं इस वक्त रोहित शर्मा की कमी हमें साफ तौर पर दिखाई दे रही है। अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में भारतीय ओपनरो ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर के दिखाया है। जिसका फायदा हमें मिला ।अगर रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा होते तो अब तक यह वनडे श्रृंखला हम हार चुके होते । क्योंकि रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी को इन अहम मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का पूरा अनुभव है और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को टीम में ना लेना विराट कोहली और भारतीय टीम की एक बड़ी गलती रही है ।ऑस्ट्रेलिया कप्तान फिंच ने यह भी कहा कि अगर मैं भारतीय टीम का कप्तान रहता तो रोहित शर्मा को अपनी टीम का हिस्सा जरूर बनाता दोस्तों हम आपको बता दे की अब इसके बाद भारतीय टीम वनडे श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है ।अब यह मुकाबला सिर्फ अपना सम्मान बचाने के लिए ही भारतीय टीम खेलेगी। क्योंकि इस मुकाबले को जीतने या हारने से इस सीरीज पर कोई भी असर नहीं पड़नेवाला है। अब भारतीय टीम को आने वाली T20 श्रंखला में एक बेहतरीन कम बैक करके दिखाना पड़ेगा। लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए बिना रोहित शर्मा के टी20 श्रृंखला भी जितना भारतीय टीम के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है।



HIGHLIGHTS : Australia vs India 2nd ODI Match Highlights | Australia won by 51 runs
HIGHLIGHTS : Australia vs India 2nd ODI Match Highlights | Australia won by 51 runs

HIGHLIGHTS : Australia vs India 2nd ODI Match Highlights | Australia won by 51 runs #ausvsind #2ndodi #highlights भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका दूसरा वनडे मुकाबला सीडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय तेज गेंदबाजो ने इस वनडे मुकाबले में भी खराब प्रदर्शन करा ।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आए डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए विशाल 142 रनों की ओपनिंग साझेदारी खड़ी करी ।भारतीय तेज गेंदबाज इन दोनों को आउट करने में पूरी तरह नाकाम दिखाई दिए ।इन दोनों ने लगभग 22 वे ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक भी विकेट गिरने नहीं दिया ।लेकिन पारी के 23 ओवर में मोहम्मद शमी ने कप्तान एरोन फिंच को 60 रनों पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया ।वही उनके तुरंत ही बाद उनके पार्टनर डेविड वॉर्नर को भी पारी के 26 वे ओवर में श्रेयस अय्यर ने रन आउट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक दो बड़े झटके दिए। दो सेठ बल्लेबाजों के पवेलियन जाने के बाद सभी को लगा कि अब भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को 300 का आंकड़ा पार करने से आसानी से रोक देंगे। लेकिन इन दोनों के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना इस श्रृंखला का दूसरा शतक जड़ा ।स्टीव स्मिथ ने लगभग 163 की औसत से 64 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली। वही स्टीव स्मिथ का साथ दे रहे लाबुषाने ने भी 61 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली ।लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का जिम्मा ग्लेन मैक्सवेल ने उठाया और 217 की खतरनाक औसत से केवल 29 गेंदों में 63 रन बना दिए ।अंत में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 50 ओवरों में 389 का एक विशाल लक्ष्य भारतीय टीम के आगे रखा. उसके बाद 390 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही ।भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने भारतीय टीम को एक लाजवाब शुरुआत दी। इन दोनों ने शुरुआती 7 ओवरों में ही भारतीय टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया ।लेकिन पारी के 8 वे ओवर में जोश हेजलवुड ने सेट हो चुके शिखर धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया ।शिखर धवन ने 23 गेंदों में 30 रन बनाए ।वही उसके अगले ही ओवर में पैट कमिंस ने मयंक अग्रवाल को भी 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया। लेकिन इन दोनों के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखाई।इन दोनों ने एक बडी साझेदारी बनाना शुरु कर दिया। इन दोनों ने 23 ओवर तक भारतीय टीम का और विकेट गिरने नहीं दिए ।लेकिन पारी के 24 वा ओवर डालने आए हैं एनरिकेस ने सेट हो चुके श्रेयस अय्यर को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका दिया। सेट बल्लेबाज के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर फिर से भारतीय पारी को संभाला। इसी बीच विराट कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया ।इन दोनों ने फिर से भारतीय टीम के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप खड़ी करी। लेकिन फिर पारी के 35 वा ओवर डालने आए जोश हेजलवुड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करके भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का मैदान में होना महत्वपूर्ण था। लेकिन एक अहम मौके पर विराट कोहली का आउट होना भारतीय टीम के लिए मुश्किल भरा रहा। अब भारतीय टीम को अंत में 42 गेंदों में 111 रनों की आवश्यकता थी। यहां से यह मुकाबला जीतना भारतीय टीम के लिए नामुमकिन दिख रहा था ।मैदान पर मौजूद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल अपना पूरा जोर लगा कर रन बनाने की कोशिश कर रहे थे ।लेकिन भारतीय टीम को जीत के लिए लगभग 18 की औसत से रनों की आवश्यकता थी ।इसी बीच भारतीय टीम के आखिरी उम्मीद लोकेश राहुल को भी एडम जांपा ने 44वे ओवर में आउट करके भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों को भी तोड़ दिया।



HIGHLIGHTS : Australia vs India 1st ODI Match Highlights | Australia won by 66 runs
HIGHLIGHTS : Australia vs India 1st ODI Match Highlights | Australia won by 66 runs

HIGHLIGHTS : Australia vs India 1st ODI Match Highlights | Australia won by 66 runs #ausvsind #1stodi #highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे श्रृंखला के पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को एक बड़े अंतर से मात देकर इस वनडे श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गए इस पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लीया ।पहले बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने अपनी टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दी ।इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की विशाल साझेदारी खड़ी करी। भारतीय टीम का कोई भी तेज गेंदबाज इन दोनों को आउट करने में पूरी तरह नाकाम दिख रहा था ।लेकिन पारी का 28 वा ओवर डालने आए मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वॉर्नर ने 70 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। लेकिन वार्नर के रूप में बड़ा विकेट गिरने के बावजूद नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सेट हो चुके कप्तान एरोन फिंच के साथ मिलकर उसी रन गति से अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने अपना ऐतिहासिक शतक पूरा किया ।लेकिन फिंच को पारी के 40 वे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने आउट करा ।कप्तान एरोन फिंच ने 124 गेंदों में 114 रनों की शतकीय पारी खेली । फिंच और स्मिथ ने 40वे ओवर मे ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगभग 260 रनों के पार पहुंचाया। अब यहां से ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का जिम्मा सेट हो चुके स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर था और इन दोनों ने यहां से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 50 ओवरों में 374 रनों तक पहुंचाया ।इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने भी 66 गेंदों में 105 रनों की शतकीय पारी खेली ।वहीं मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से मिले 375 रनों के एक विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही ।ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने 53 रनों की साझेदारी खड़ी करी ।इन दोनों ने पहले 5 ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया ।लेकिन पारी का छठवां और डालने आए जोश हेजलवुड ने सेट हो चुके मयंक अग्रवाल को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को पहला बड़ा झटका दिया ।मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों में 22 रन बनाएं ।उनके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला चाहा। लेकिन पारी के दसवें ओवर में फिर से जोश हेजलवुड ने कप्तान विराट कोहली को एरोन फिंच के हाथों कैच आउट कराया ।विराट कोहली ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए ।वही कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और हेजलवुड के ही शिकार बने ।एक छोर पर शिखर धवन सेट हो चुके थे। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था ।श्रेयस अय्यर के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए लोकेश राहुल से सभी को बड़ी पारी की दरकार थी। लेकिन राहुल को एडम जांपा ने महज 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके भारतीय टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया ।यहां से सभी को लगा कि अब भारतीय टीम पहला वनडे मुकाबला नहीं जीत पाएगी लेकिन राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने शिखर धवन के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी खड़ी करी। इन दोनों ने 97 गेंदों में 100 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई । एक समय पर इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम में यह मुकाबला अंतिम ओवरों में आसानी से जीत जाएगी। क्योंकि हार्दिक पांड्या को बड़े शॉट खेलने में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही थी। लेकिन पारी का 35 वां ओवर डालने आए एडम जांपा ने पहले तो शिखर धवन को अपना शिकार बनाया । सेट हो चुके शिखर धवन को ज़म्पा ने 74 रनों के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया । वही पारी का 39 वे ओवर मे एडम जांपा ने भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद हार्दिक पांड्या को भी आउट करके भारत की जीत की आखिरी उम्मीद को भी खत्म कर दिया। दोस्तों इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाजी भी पूरी तरह फेल दिखाई दी । इस मुकाबले में भारतीय टीम में किसी अनुभवी खिलाड़ी की है कमी साफ तौर पर देखी जा सकती थी । अब यहां से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 और वनडे मुकाबले खेलने हैं और इस वनडे श्रृंखला को जीतने के लिए इंडियन टीम को आने वाले दोनों भी मुकाबले जितना आवश्यक रहने वाला है ।



Japan: जानवरों ने दी दोस्ती की मिसाल | Pata Chala Hai | News18 India
Japan: जानवरों ने दी दोस्ती की मिसाल | Pata Chala Hai | News18 India

देखिये कुत्ते और चैम्पेंजी की दोस्ती की अनोखी कहानी। About Channel: News18 India is one of the leading YouTube News channels which delivers Indian and international news 24x7 in Hindi. A news package platform where you can find not only breaking news and news headlines but also exclusive interviews, series, mythological stories and factual stories. न्यूज़ 18 भारत के प्रमुख यूट्यूब न्यूज चैनलों में से एक है जहाँ आप देश - विदेश की ख़बरें 24x7 हिंदी में प्राप्त सकते हैं. एक ऐसा न्यूज़ प्लेटफार्म जहाँ आप राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खबरों के साथ अनन्य साक्षात्कार, श्रृंखला, पौराणिक और तथ्यात्मक कहानियां भी देख सकते हैं. Subscribe our channel for latest news updates: https://goo.gl/HSxSid Follow Us On: Facebook: https://www.facebook.com/news18ind Twitter: https://twitter.com/News18India Website: http://hindi.news18.com/ Googleplus: https://plus.google.com/+news18India




« Previous Next »


Popular Tags

#Mesut Ozil  #Neymar  #Best Goals Ever  #Shot Goals  #Thomas Muller  #Neymar  #Cleveland Cavaliers  #Paul Pogba  #Counter Attack Goals Football  #Boston Celtics  

Popular Users

#nyt4thdownbot  #Ky1eLong  #taylorswift13  #mcuban  #jimmyfallon  #b_ryan9  #akshaykumar  #richarddeitsch  #Joey7Barton  #obj  #Drake  #incarceratedbob  #MichelleDBeadle  #MikePereira