Content removal request!


इंग्लैंड को हराकर फाइनल मे पोहुंचने के बाद करोडो के इनाम मिले खिलाडियो को पंत रोहित हुए मालामाल

इंग्लैंड को हराकर फाइनल मे पोहुंचने के बाद करोडो के इनाम मिले खिलाडियो को पंत रोहित हुए मालामाल #indvsend #indiawin #rishabpant भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 25 रन और एक इनिंग से मात देकर इस चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 3 1 से अपने नाम कर लिया है। इस टेस्ट मुकाबले के पहले टेस्ट मैच को बुरी तरह हारने के बावजूद बाकी मुकाबलों को अपने नाम करके भारतीय टीम ने यह सीरीज अपने नाम कर लि और साथ ही में भारतीय टीम अब जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देगी। दोस्तों इस चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के लिए भारतीय गेंदबाजों के साथ साथ भारतीय बल्लेबाजों ने भी हैरतअंगेज प्रदर्शन करके दिखाया। खासतौर पर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम की पहली इनिंग में अहम पारियां खेलकर भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ।वहीं इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को इस टेस्ट सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रविचंद्रन अश्विन इस चार टेस्ट मुकाबलों में 189 रन बनाए और वही 15 की बोलिंग औसत से सबसे ज्यादा 32 विकेट झटक कर यह खिताब अपने नाम किया। अश्विन को पेटीएम मैन ऑफ द सीरीज की टॉफी के साथ-साथ ढाई लाख का नगद इनाम भी दिया गया ।वही इस मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऋषभ पंत ने इस चौथा टेस्ट मुकाबले में 118 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें पेटीएम मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी और 1lakh रुपय  का इनाम भी दिया गया। वही इस मुकाबले में 96 रन बना कर नाबाद रहनेवाले वाशिंगटन सुंदर को भी पेटीएम गेम चेंजर अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें 1lakh का नगद इनाम भी दिया गया। वाशिंगटन सुंदर ने इस टेस्ट मुकाबले में 1 विकेट झटका और साथ ही में 96 रनों की एक मैच जिताऊ पारी खेली।