HIGHLIGHTS : MI vs PBKS 42th IPL Match HIGHLIGHTS | Mumbai Indians won by 6 wkts
HIGHLIGHTS : MI vs PBKS 42th IPL Match HIGHLIGHTS | Mumbai Indians won by 6 wkts

HIGHLIGHTS : MI vs PBKS 42th IPL Match HIGHLIGHTS | Mumbai Indians won by 6 wkts #mivspbks #42thmatch #highlights Chasing the target of 136 runs from the Punjab team, two great Mumbai openers came into the field. In this important match with Captain Rohit Sharma and Quinton de Kock, Mumbai's team needed a big opening partnership and both of them also did the same. Do your best to give Mumbai a great start. But Punjab's in-form spin bowler Ravi Bishnoi, who came to bowl in the fourth over of the innings, gave the biggest blow to the Mumbai team. Ravi Bishnoi caught Mumbai captain Rohit Sharma at the hands of Mandeep Singh. Come back in this match. Rohit Sharma got out after scoring 8 runs in 10 balls. After dismissing Rohit Sharma, Ravi Bishnoi clean bowled new batsman Suryakumar Yadav on his very next ball of the same over and put the Mumbai team under tremendous pressure. Suryakumar Yadav was dismissed without opening the account. Due to the continuous dismissal of Suryakumar Yadav and Rohit Sharma, now the team of Mumbai Indians had gone completely on the backfoot, from here the batsmen of Mumbai Indians had to show such a miracle so that the Mumbai team could again make a comeback in this match. And then Saurabh Tiwary, who was included in Mumbai's team in this match after Suryakumar Yadav, together with the set-up Quinton de Kock, handled the staggered innings of Mumbai and formed an important partnership, both of them almost in the ninth over of the innings. Batted till and took Mumbai's score beyond 50 runs. But then in the tenth over of the innings, Quinton de Kock was clean bowled by Mohammed Shami, Diam Quinton de Kock was dismissed after scoring 27 runs in 29 balls. After taking a big wicket of Quinton de Kock, the bowlers of Punjab thought that this match was won but Saurabh Tiwary, who had been settling, started forming another important partnership again with the new batsman Hardik Pandya, Saurabh Tiwary was the best in this match. Appearing in form but Saurabh Tiwary, who was set up on a delicate occasion, was caught by Nathan Ellis at the hands of captain Lokesh Rahul. Saurabh Tiwary missed his half-century by 5 runs and was dismissed for 45 off 37 balls. After the dismissal of the set batsman, the bowlers of Punjab had made a comeback in this match, now Mumbai's team needed 40 runs in the last 4 overs. The run rate had crossed the 10 mark. But the ground In the 17th over of the innings, Hardik Pandya scored 11 runs in the 17th over of the innings to support Hardik Pandya, who had already been set. Mumbai team needed 29 runs to win. But then came the storm of Kieran Pollard, who took your run in the 18th over of the innings. Due to this, the match had reached the last 2 overs, now Mumbai's team needed 16 runs in 12 balls, this match crossed every limit of thrill. It was over The last hope of the Punjab team was attached to Mohammad Shami, the most experienced bowler from Punjab, who came to bowl the 19th over of the innings. But in this over itself, Hardik Pandya did such a washing of Mohammed Shami, seeing that the Punjab captain, two Lokesh Rahul himself was surprised and due to this wonderful batting of Hardik Pandya, Mumbai's team scored 16 runs in the 19th over itself. named after



HIGHLIGHTS : KKR vs DC 42th IPL Match HIGHLIGHTS | Kolkata Knight Rider won by 59 runs
HIGHLIGHTS : KKR vs DC 42th IPL Match HIGHLIGHTS | Kolkata Knight Rider won by 59 runs

HIGHLIGHTS : KKR vs DC 42th IPL Match HIGHLIGHTS | Full Match Highlights #kkrvsdc #42thmatch #highlights आईपीएल 2020 का 42 वा और एक और रोमांचक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।उसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर की शुरुआत फिर से खराब रही। ओपनिंग करने आए शुभ्मन गिल और नितीश राणा इस बार भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। शुभमन गील पारी के दूसरे ओवर में केवल 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उसके बाद नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता की पारी को संभालना चाहा। लेकिन पावर प्ले के आखिरी ओवर में राहुल त्रिपाठी केवल 13 रन बनाकर पवेलियन चलते ।वही उनके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक भी आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर रबाडा के शिकार बने। कार्तिक ने इस मुकाबले में केवल 3 रन बनाए । अब यहां से कोलकाता को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का जिम्मा नितीश राणा के कंधों पर था और राणा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखाई। राणा ने दिल्ली की तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी पर भी खूब रन बटोरे। नीतीश राणा ने 53 गेंदों में 81 रन बनाए जिसमें उन्होंने 13 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा । वही उसका साथ देने आए सुनील नारायण ने तूफानी बल्लेबाजी करके दिखाइ। नारायण में 200 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 64 रन बनाए। एक समय पर दिल्ली की टीम को लग रहा था कि कोलकाता की टीम 150 रनों पर ही सिमट जाएगी। लेकिन इन दोनों की लाजवाब बल्लेबाजी के चलते कोलकाता की टीम 10 की औसत से रन बना रही थी। लेकिन पारी के 17वे ओवर में रबाडा ने सुनील नारायण को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया । लेकिन तब तक कोलकाता की टीम बड़े लक्ष्य तक पहुंच चुकी थी । नितीश राणा और सुनील नारायण के बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते कोलकाता की टीम ने 194 रनों का विशाल टारगेट दिल्ली की टीम को दिया । डेथ ओवर में तूफानी बल्लेबाजी के चलते कोलकाता की टीम इस बड़े लक्ष्य तक पहुंच पाई । अंत में आकर कप्तान मोरगन ने भी 9 गेंदों में 17 रनों की धमाकेदार पारी खेली । उसके बाद कोलकाता से मिले 195 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही। इस मुकाबले में ओपनिंग करने भेजें गये अजिंक्य रहाणे को पारी की पहली ही गेंद पर पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू आउट करके दिल्ली की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका दिया । रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन चलते बने । लेकिन यहां से सबको शिखर धवन की बल्लेबाजी पर भरोसा था । लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर फिर से पैटकमिंस ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके दिल्ली की टीम को पूरी तरह दबाव में डाल दिया । बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिखर धवन केवल 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए । जिसके चलते अब पूरा दबाव कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के कंधों पर था । यहां से दिल्ली के कप्तान और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश करी। जिसमें एक समय पर यह दोनों पूरी तरह कामयाब होते हुए भी दिखे। पावर प्ले में इन दोनों ने संभली हुई बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की ड़गमगाती पारी को संभाला। और 50 रनों की साझेदारी पूरी की । 11वे ओवर तक इन दोनों ने दिल्ली की पारी को 76 रनों तक पहुंचाया । अब यहां से दिल्ली को 54 गेंदों पर 119 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन 12वे ओवर में कप्तान अय्यर और ऋषभ पंत के बीच चल रही पार्टनरशिप टूट गई । गेंदबाजी डालने आए चक्रवर्ती ने ऋषभ पंत को आउट करके दिल्ली को एक बड़ा झटका दिया। दिल्ली को यहां से लगभग 12 के रन रेट से रनों की आवश्यकता थी और यहां से अगर कोई बल्लेबाज दिल्ली की टीम को जीत दिला सकता था तो केवल और केवल श्रेयस अय्येर ही थे । इनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों के पास इतना ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं था। लेकिन अंत में कोलकाता की गेंदबाजी ने भी दिल्ली की बेहतरीन चल रही बल्लेबाजी पर पलटवार करके दिखाया और अंत में जाकर यह मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक हो गया ।





Popular Tags

#Paul George  #Kevin Durant  #Philadelphia 76ers  #David Silva  #LeBron James  #Allen Iverson  #Football Skills  #Kyrie Irving  #Golden State Warriors  #Miami Heat  

Popular Users

#nytimes  #JayBilas  #MichelleDBeadle  #KylieJenner  #rogerfederer  #_BAnderson30_  #sportspickle  #baseballpro  #britneyspears  #billsimmons  #dougferguson405  #Oprah  #obj