TOPVIEW SPORTS's user profile page. Match highlights, posts and more on site!

“”

 Report User

Highlights

IPL 2019 | no-ball controversy | Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore | ICC  big decision
IPL 2019 | no-ball controversy | Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore | ICC big decision

#IPL2019,#NoBallControversy,#ICC IPL 2019: ICC can take big decision on the role of third umpire IPL 2019: During the match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore, no-ball controversy is taking the name of being calm. In such a situation, the ICC can soon decide on the role of the third umpire. New Delhi: The 7th match of the IPL played between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore is stuck in controversy due to the final ball and is not taking the name out of the dispute. There was no shortage of exciting moments in the match between Rohit's Mumbai and Virat Challengers. When a batsman like AB de Villiers is unbeaten in the last ball of the match, despite the team losing, you will see such a little, but this is exactly what happened in this match. De Villiers remained a no-match at one end and lost the RCB match too. In this match, Mumbai outplayed Bangalore by 6 runs. But these matches and this season will always be remembered for Malinga's last ball. Significantly, Lasith Malinga was putting 20th over of the match and the last ball needed Bangalore 7 runs. Malinga failed to deliver the last ball and Shivam Dube failed to reach the boundary. But when the players started going out of the match after the match, Virat Kohli on the TV screen saw that Lasith Malinga's leg was outside the bowling crease but field umpire S Ravi did not call that ball a no ball. RCB suffered a 6-run loss due to not giving the ball no ball. Immediately after the match, Virat expressed his anger and raised many questions about umpiring. Kohli took the umpire S Ravi and said, "This is not a club match but it is a match of IPL and during this time the umpires should umpire by keeping their eyes open. It was a huge mistake. They should have been umpired with vigilance during the match. After this statement of Kohli, many veterans have also mis-stated this mistake made by the umpire for the game. Now these questions have started arising after the question: should not the TV umpire interfere in such cases? This mistake by the umpire has also brought the ICC to court. From time to time, the ICC keeps changing the rules according to the requirements of the game. In time, the time has come that the ICC should also take the issue seriously and take the decisions related to no-ball to the TV umpire. It is worth mentioning that during the ODI series between England and Pakistan in 2016, the TV umpires were seen in front of the decision of front-foot no-ball. At that time it was a historic decision and now it is time that these rules should be implemented in cricket.



LIVE Cricket score, INDIA vs AUSTRALIA Shikhar Dhawan hit  half-century, India 136-0 runs
LIVE Cricket score, INDIA vs AUSTRALIA Shikhar Dhawan hit half-century, India 136-0 runs

#INDvAUS #4thODI #MohaliODI लाइव क्रिकेट स्कोर, INDIA बनाम AUSTRALIA चौथा क दिवसीय मैच शिखर धवन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, भारत 100 रन के करीब आज मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारत और के बीच चौथा वनडे मैच खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज के इस चौथे मुकाबले में दोनों टीमें पूरा दम लगाने जा रही हैं क्योंकि ये मैच काफी हद तक तय कर देगा कि सीरीज का अंत रोमांचक फाइनल के साथ होगा या फिर भारतीय टीम आज का मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर लेगी। रांची वनडे में हार के बाद भारतीय टीम की बढ़त का अंतर कम जरूर हो चुका है लेकिन फिर भी विराट कोहली की भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रांची में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में साबित कर दिया कि वे इतनी जल्दी मैदान नहीं छोड़ने वाले। भारतीय क्रिकेट टीम के पास मोहाली और इसके बाद दिल्ली में होने वाले मुकाबले ही दो वनडे मैच हैं जो उन्हें विश्व कप 2019 से पहले खेलने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से पहले एक और वनडे सीरीज खेलने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने अंतिम प्रयोग करने के भी ये आखिरी मौके हैं। टीम इंडिया के लिए रविवार को चौथे मैच में पारी की शुरुआत करन शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी उतरी। दोनों ने टीम को धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे शिखर धवन ने शानदार शॉट्स लगाकर रन गति को तेज किया। खबर लिखे जाने तक 15.4 ओवर में 95 रन बना लिए हैं। रोहित 37* और धवन 58* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने दसवें ओवर में शानदार छक्के के साथ पारी में पचास रन पूरे किए। 56 गेंद पर रोहित शिखर ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। इसके बाद शिखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे शिखर धवन आखिरकार मोहाली में अर्धशतक जड़ने में कामयाब हो गए। उन्होंने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। रविवार को शिखर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंनें इस दौरान 9 बेहतरीन चौके जड़े। चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम में विराट कोहली ने चार बदलाव किया है। महेंद्र सिंह धोनी को आराम देते हुए विराट ने रिषभ पंत को टीम में शामिल किया है। वहीं रवींद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को, मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल को अंबाती रायुडु की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने मोहली वनडे के लिए रांची में 32 रन की करीबी जीत हासिल करने वाली टीम में दो बदलाव किए हैं। पहला बदलाव मार्कस स्टोइनिस के रूप में हुआ है। पिछले मैच के दौरान उनके हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। स्टोइनिस की जगह टीम में एश्टन टर्नर को और जेसन बेहरेनडॉर्फ को नाथन लॉयन को शामिल किया है। अगर बात करें मोहाली के पीसीए स्टेडियम की तो यहां रनों की बारिश हो सकती है इसमें कोई दो राय नहीं है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां हुए मुकाबलों की बात करें तो अब तक ये दोनों टीमें इस मैदान पर कुल चार वनडे मैच खेल चुकी हैं। दिलचस्प चीज ये है कि इन चार वनडे मैचों में मेजबान भारतीय टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है जबकि मेहमान कंगारू टीम यहां पर तीन मुकाबले जीत चुकी है। इस मैदान पर जब दोनों टीमें 1996-97 के टाइटन कप में पहली बार आमने-सामने आई थीं, तभी भारत ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां कभी नहीं जीत सकी है। मोहाली में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम पर भारत के खिलाफ हुए चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। सबसे पहले 2006-07 की चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी थी। उसके बाद 2009-10 की वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यहां 24 रनों से शिकस्त दी, जबकि आखिरी बार 2013-14 की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कंगारू टीम ने मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम को यहां 4 विकेट से शिकस्त दी। अब कंगारू टीम इस मैदान पर अपनी अच्छी किस्मत को बरकरार रखना चाहेगी जबकि भारतीय टीम इतिहास सुधारने का प्रयास करने उतरी है।





User Detail Page

You can find user latest posts and related content on the page. Friends, comments for events / matches are also available on the page. Even you can find users who are same pleasure with current user.

#Travel, #SupportYourTeam, #AllAboutSports