Content removal request!


LIVE Cricket score, INDIA vs AUSTRALIA Shikhar Dhawan hit half-century, India 136-0 runs

#INDvAUS #4thODI #MohaliODI लाइव क्रिकेट स्कोर, INDIA बनाम AUSTRALIA चौथा क दिवसीय मैच शिखर धवन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, भारत 100 रन के करीब आज मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारत और के बीच चौथा वनडे मैच खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज के इस चौथे मुकाबले में दोनों टीमें पूरा दम लगाने जा रही हैं क्योंकि ये मैच काफी हद तक तय कर देगा कि सीरीज का अंत रोमांचक फाइनल के साथ होगा या फिर भारतीय टीम आज का मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर लेगी। रांची वनडे में हार के बाद भारतीय टीम की बढ़त का अंतर कम जरूर हो चुका है लेकिन फिर भी विराट कोहली की भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रांची में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में साबित कर दिया कि वे इतनी जल्दी मैदान नहीं छोड़ने वाले। भारतीय क्रिकेट टीम के पास मोहाली और इसके बाद दिल्ली में होने वाले मुकाबले ही दो वनडे मैच हैं जो उन्हें विश्व कप 2019 से पहले खेलने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से पहले एक और वनडे सीरीज खेलने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने अंतिम प्रयोग करने के भी ये आखिरी मौके हैं। टीम इंडिया के लिए रविवार को चौथे मैच में पारी की शुरुआत करन शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी उतरी। दोनों ने टीम को धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे शिखर धवन ने शानदार शॉट्स लगाकर रन गति को तेज किया। खबर लिखे जाने तक 15.4 ओवर में 95 रन बना लिए हैं। रोहित 37* और धवन 58* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने दसवें ओवर में शानदार छक्के के साथ पारी में पचास रन पूरे किए। 56 गेंद पर रोहित शिखर ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। इसके बाद शिखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे शिखर धवन आखिरकार मोहाली में अर्धशतक जड़ने में कामयाब हो गए। उन्होंने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। रविवार को शिखर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंनें इस दौरान 9 बेहतरीन चौके जड़े। चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम में विराट कोहली ने चार बदलाव किया है। महेंद्र सिंह धोनी को आराम देते हुए विराट ने रिषभ पंत को टीम में शामिल किया है। वहीं रवींद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को, मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल को अंबाती रायुडु की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने मोहली वनडे के लिए रांची में 32 रन की करीबी जीत हासिल करने वाली टीम में दो बदलाव किए हैं। पहला बदलाव मार्कस स्टोइनिस के रूप में हुआ है। पिछले मैच के दौरान उनके हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। स्टोइनिस की जगह टीम में एश्टन टर्नर को और जेसन बेहरेनडॉर्फ को नाथन लॉयन को शामिल किया है। अगर बात करें मोहाली के पीसीए स्टेडियम की तो यहां रनों की बारिश हो सकती है इसमें कोई दो राय नहीं है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां हुए मुकाबलों की बात करें तो अब तक ये दोनों टीमें इस मैदान पर कुल चार वनडे मैच खेल चुकी हैं। दिलचस्प चीज ये है कि इन चार वनडे मैचों में मेजबान भारतीय टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है जबकि मेहमान कंगारू टीम यहां पर तीन मुकाबले जीत चुकी है। इस मैदान पर जब दोनों टीमें 1996-97 के टाइटन कप में पहली बार आमने-सामने आई थीं, तभी भारत ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां कभी नहीं जीत सकी है। मोहाली में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम पर भारत के खिलाफ हुए चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। सबसे पहले 2006-07 की चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी थी। उसके बाद 2009-10 की वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यहां 24 रनों से शिकस्त दी, जबकि आखिरी बार 2013-14 की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कंगारू टीम ने मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम को यहां 4 विकेट से शिकस्त दी। अब कंगारू टीम इस मैदान पर अपनी अच्छी किस्मत को बरकरार रखना चाहेगी जबकि भारतीय टीम इतिहास सुधारने का प्रयास करने उतरी है।