Electric Robinson On Decisive Day | England v India - Day 3 Highlights | 1st LV= Insurance Test 2021
Electric Robinson On Decisive Day | England v India - Day 3 Highlights | 1st LV= Insurance Test 2021

Go to ecb.co.uk to join We Are England Cricket Supporters for free and get priority access to tickets and much more! Watch match highlights from Day 3 the 1st LV= Insurance Test between England and India at The Kia Oval.



HIGHLIGHTS : India vs Australia First Test Match Day 2 | Full Match Highlights
HIGHLIGHTS : India vs Australia First Test Match Day 2 | Full Match Highlights

HIGHLIGHTS : India vs Australia First Test Match Day 2 | Full Match Highlights #indvsaus #1sttest #highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट मुकाबला एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है ।पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने 233 रन बनाए थे और अब इस टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 233 रनों से आगे खेलना शुरू कर दिया ।लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम टोटल स्कोर में केवल 11 रन ही जोड़ पाई और पूरी भारतीय टीम 244 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद भारतीय टीम से मिली पहली इन्नींग में 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ अच्छे नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आए मैथ्यू वेड और जो बर्न ऑस्ट्रेलिया को कोई बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए और मैथ्यू वेड महज 51 गेंदों में 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के पहले शिकार बने ।वही उनके तुरंत बाद उनके पार्टनर जो बर्न भी जसप्रीत बुमराह के ही शिकार बने ।जो बर्न ने 41 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाएं। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मारनस लबूशेन और स्टीव स्मिथ ने डगमगाई ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभालना चाहा ।इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कई जीवनदान मिले ।मारनस लबूशेन को तो भारतीय फील्डरों ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर लगभग दो से तीन कैच छोड़े। लेकिन इन दोनों को सेट होते हुए देख भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाजो को गेंदबाजी पर लगाया। भारतीय टीम की तरफ से पारी का 27 वा ओवर डालने आए रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे बड़ा विकेट भारतीय टीम को दिलाया। सेट हो चुके स्टीव स्मिथ को अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर ही तोड़ दी । स्टीव स्मिथ महज 29 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए ।उनके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रैवस हेड को भी अश्विन ने आउट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया। अब यहां से भारतीय टीम की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी होती दिखाई दे रही थी ।ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा वक्त तक भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पा रहा था । ट्रेवल्स हेड के बाद बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन को भी अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया । कैमरन ग्रीन ने 24 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली । ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे सेशन तक अपने टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था । लेकिन एक छोर से मारनस लबूशेन सेट हो चुके थे। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालना चाहा ।लेकिन इस दूसरे दिन के तीसरे और अंतिम सेशन में उमेश यादव ने अपने गेंदबाजी से कहर ढाया ।उन्होंने पहले तो सेट हो चुके बल्लेबाज मारनस लबूशेन को पारी के 54वे ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका दिया। मारनस लबूशेन ने 119 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और इसी ओवर में उमेश यादव ने नए बल्लेबाज पैटकमिंस को भी बिना खाता खोले ही अपनी ओर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सातवां बड़ा झटका दिया। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल स्टार्क और कप्तान टिम पेन ने छोटी मगर एक महत्वपूर्ण साझेदारी खड़ी करी ।उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 60 ओवर तक 138 रन बना लिए थे ।लेकिन अपने 7 विकेट भी ऑस्ट्रेलियाई टीम हो चुकी थी। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 106 रनों से भारतीय टीम से पीछे थी ।लेकिन फिर एक गलत रन लेने के चक्कर में मिचेल स्टार्क रन आउट हो गए ।उन्होंने 16 गेंद में 15 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए नैथन लाइन को भी अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक लाजवाब पारी खेलकर भारतीय टीम को ज्यादा बड़ी लीड लेने से रोका। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन ने 99 गेंदों में 73 रनों की बडीया पारी खेली ।लेकिन भारतीय टीम ने 191 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट करके इस पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 53 रनों की लीड बना दी। इस पारी में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट अश्विन ने लिए। वही उमेश यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। उसके बाद भारतीय टीम को 5 से 6 ओवर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा।



Day 2 Highlights : India Vs Cricket Australia XI 2018 | India all out for 358 Runs
Day 2 Highlights : India Vs Cricket Australia XI 2018 | India all out for 358 Runs

#indiavscricketaustraliaxi #day2highlights #indvscaxi Day 2 Highlights : India Vs Australia XI Practice Match 2018 | India all out for 358. Cric18 Youtube : https://goo.gl/Hcx8yq दोस्तों अगर आपको ये विडियो पसंद आया है, तो इस विडियो को लाइक करे। और आपने दोस्तों के साथ इस विडियो को जरुर शेयर करें और क्रिकेट जगत की हर खबर सबसे पहले देखने के लिए सब्सक्राइब करे हामारे “Cric18” यूट्यूब चैनल।




« Previous


Popular Tags

#Chris Paul  #Best Goals Ever  #LeBron James  #Best Goalkeeper Saves  #Best Ball Controls  #Thomas Muller  #LeBron James  #Ronaldinho  #Paul Pogba  #Franck Ribery  

Popular Users

#BrunoMars  #itsBayleyWWE  #BillGates  #ArianFoster  #CNN  #JoelEmbiid  #RealSkipBayless  #Drake  #_BAnderson30_  #Harry_Styles  #CMPunk  #BarackObama  #MichelleDBeadle  #iamsrk