Content removal request!


IPL 2021 New 9th Team Added For Next IPL season | Ahmedabad Team in IPL

IPL 2021 New Team Added For Next IPL season | Ahmedabad Team in IPL #ipl2021 #newteam #yuvrajsingh आई पी एल 2020 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया ।दोस्तों इस साल का आईपीएल कुछ खास था ।आईपीएल उस वक्त शुरू हुआ जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही थी ।लेकिन बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली की वजह से इस साल का आईपीएल दुबई में खेला गया वरना तो एक समय पर यह आईपीएल होना भी नामुमकिन लग रहा था। लेकिन सौरभ गांगुली ने इस नामुमकिन चीज को मुमकिन करके दिखाया और इस साल का आईपीएल सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर रहा वही इस आईपीएल सीजन का अंत भी धमाकेदार रहा। आईपीएल की सभी टीमों ने इस साल धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया । लेकिन दोस्तों इस आईपीएल के खत्म हो जाने के बाद एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। दोस्तों जैसा कि आपने इस आईपीएल में देखा कि इस साल आईपीएल में 8 टीमों ने भाग लिया था। हर एक टीम में लगभग 15 से 20 खिलाड़ी मौजूद थे ।जिनमें से हर एक मुकाबले में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को खिलाया जाता था और अगर किसी टीम की प्लेइंग इलेवन कंसिस्टेंटली अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह कप्तान और मैनेजमेंट टीम उस प्लेइंग इलेवन को नहीं बदलते और बाकी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिलता था ।जिनमें कई खिलाड़ी ऐसे थे जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल के टीम का हिस्सा बने थे वही इनमें ऐसे भी खिलाड़ी थे जो T20 क्रिकेट के धमाकेदार खिलाड़ी माने जाते हैं ।लेकिन बेहतरीन फॉर्म और खेलने का जुनून होने के बावजूद उन खिलाड़ियों को टीम में चुना नहीं गया और इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए ऐसी खबर आ रही है कि अगले साल यानी 2021 के आईपीएल के सीजन में आठ आईपीएल टीमों की जगह नो टीमें आई पी एल 2021 के सीजन में भाग लेंगे ।जैसा कि आपने मुंबई इंडियंस की टीम में देखा कि क्रिस लिन जैसा बड़ा T20 का खिलाड़ी पूरे सीजन में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में नहीं खेला। वैसे ही कई ऐसे खिलाड़ी थे जो इस आईपीएल में खेलते हुए नहीं दीखें और जैसे कि यह खबर मिल रही है कि एक नई टीम अगले आईपीएल में भाग लेगी तो ज्यादा खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा वही यह खबर भी निकल के आ रही है कि इस टीम को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी कर नाम से जाना जाएगा ।दोस्तों भारतीय टीम के भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो इस साल आईपीएल में भाग नहीं ले पाए थे ।खास करके बात करी जाए सुरेश रैना की तो सुरेश रैना दुबई में पहुंचने के बावजूद किसी निजी कारणों वश भारत लौट आए थे। वही सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह भी इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं थे और कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल में भाग लेना था पर वह नहीं ले पाए। लेकिन अब इस अहमदाबाद की टीम की तरफ से यह सभी खिलाड़ी खेलते हुए आपको अगले सीजन में जरूर दीखेंगे ।वही दोस्तों इस टीम का कप्तान किसे बनाया जाए यह भी बड़ा सवाल इस फ्रेंचाइजी के आगे होगा। क्योंकि युवराज सिंह सुरेश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस रेस में आगे रहेंगे ।