Content removal request!


Maratha Arabians vs Northern Warriors ! t10 league kal ka match kon jeeta ! Match no 1

Maratha Arabians vs Northern Warriors ! t10 league kal ka match kon jeeta ! Match no 1 Maratha Arabians vs Northern Warriors T-10 league Cricket watchers ma vs nw kal ka match kon jeeta kal ka match kon jeeta ma vs nw aaj ka match kon jeeta ma vs nw T10 league 2021 Maratha Arabians Northern Warriors दोस्त आज T10 लीग पहला मैच खेला गया ! यह मैच मराठा अरेबियंस और नॉर्थन वॉरियर्स के बीच खेला गया ! इस मैच में मराठा अरेबियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था ! और आज नार्थन वॉरियर्स की तरफ से काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली ! लेंडल सिमंस और ब्रेंडन किंग दोनों ही बल्लेबाज काफी घातक बल्लेबाजी कर रहे थे और काफी बड़े-बड़े शार्ट खेल रहे थे ! इन दोनों बल्लेबाजों ने 4 ओवरों के अंदर ही 50 रनों से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप भी कर डाली ! लेकिन 62 रन के स्कोर पर ब्रेंडन किंग रन आउट हो गए ! लेकिन जब तक ब्रेंडन किंग ने काफी रन बना दिए थे ! उन्होंने मात्र 13 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर रन आउट हुए ! इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए निकोलस पूरन आए ! और निकोलस पूरन ने भी काफी तगड़ी बल्लेबाजी करी ! लेकिन 92 रन के स्कोर पर निकोलस पूरन एक छक्का और दो चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए ! इसके बाद आखिरी ओवर में लेंडल सिमंस ने 29 गेंदों में अपने 50 रन भी पूरे करें ! और नॉर्थन वॉरियर्स ने 10 ओवरों में 127 रन बना लिए थे 2 विकेट खोकर ! जहां लंदन सुमन 31 गेंदों में 1 छक्के और सात चौके की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली ! वहीं दूसरी तरफ रोवमान पावल ने मात्र 7 गेंदों में 2 छक्के और दो चौके की मदद से 22 रन ठोक दिए ! वही मराठा अरेबियन की तरफ से मुख्तार अली ने एक विकेट लिया ! अब मराठा अरेबियंस को यह मैच जीतने के लिए 128 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करना था ! वही टारगेट का पीछा करने उतरी मराठा अरेबियंस की शुरुआत कुछ ठीक तरीके से नहीं हो पाई ! क्योंकि तीसरी ही बॉल पर मराठा अरेबियंस का पहला विकेट गिर गया ! लेकिन इसके बाद अब्दुल शकूर ने पूरा मैच ही बदल डाला ! उन्होंने 3 ओवर के अंदर ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया ! और अब्दुल शकूर ने मात्र 14 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 50 रन ठोक दिए और इस के बाद लोरी इवेंस और अब्दुल शकूर के बीज मात्र 22 गेंदों में 67 रनों की पार्टनरशिप हुई ! और उसके बाद 73 रन के स्कोर पर लोरी एवंस 9 रन बनाकर आउट हो गए ! इसके बाद मोहम्मद हाफिज बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने 8 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए ! इसके बाद मराठा अरेबियंस को आखिरी तीन ओवर में यह मैच जीतने के लिए मात्र 25 रन बनाने थे ! इसके बाद 118 रन के स्कोर पर अब्दुल शकूर एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए ! उन्होंने मात्र 28 गेंदों में पांच चौके और सात चौके की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए ! इसके बाद मराठा अरेबियंस का एक और विकेट गिर गया ! इसके बाद मराठा अरेबियंस को आखिरी ओवर में यह मैच जीतने के लिए 8 रन बनाने थे ! और यह match मराठा अरेबियंस जीत गई ! 5 wickets से !