Content removal request!


HIGHLIGHTS : MI vs DC 1st Qualifier IPL Match HIGHLIGHTS | Mumbai Indians won by 57 runs

HIGHLIGHTS : MI vs DC 1st Qualifier IPL Match HIGHLIGHTS | Mumbai Indians won by 57 runs #mivsdc #1stqualifier #highlights आईपीएल 2020 के प्ले ओफ्स के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । उसके बाद मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक अपनी टीम को कुछ अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए । पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट करके मुंबई की टीम को शुरुआत से ही दबाव में डाल दिया। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही इस मुकाबले में पवेलियन चलते बने । लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने सेट हो चुके क्विंटन डे कॉक के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी खड़ी करी । इन दोनों ने पावर प्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगभग 10 की औसत से अपनी टीम के लिए रन बनाए । लेकिन पारी का आठवां ओवर डालने आए रवि अश्विन ने सेट हो चुके क्विंटन डिकॉक को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करके मुंबई की टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया । क्विंटन डी कॉक ने 25 गेंदों में बेहतरीन 40 रनों की पारी खेली । लेकिन डिकॉक के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए इशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभाला और 11वे ओवर तक मुंबई का एक भी विकेट गिरने नहीं दिया ।इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने अपना बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद पारी का 12वा ओवर डालने आए एनरिक नोर्खी ने सेट हो चुके सूर्यकुमार यादव को डेनियल सेम के हाथों कैच आउट करके बेहतरीन चल रही मुंबई की पारी को तगड़ा झटका दिया ।सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 38 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली ।वहीं इसकी अगली ही ओवर में बल्लेबाजी करने आए कायरन पोलार्ड को भी रविचंद्रन अश्विन ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। एक के बाद एक दो बड़े खिलाड़ियों को गवाने के बाद मुंबई की पारी यहां पर डगमगाती दिखी । लाजवाब शुरुआत मिलने के बावजूद बीच के ओवर में दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन कम बैक करके दिखाया।लेकिन यहा से कृणाल पांड्या और ईशान किशन ने डगमगाई मुंबई की पारी को संभालना चाहा और 16वे ओवर तक मुंबई की टीम को 140 रनों के पार पहुंचाया। लेकिन दिल्ली की तरफ से 17 वा ओवर डालने आए मार्कस स्टोइनिस ने कृणाल पांड्या को आउट कर दिया। कृणाल पांड्या ने 10 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली ।अब यहां से मुंबई को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का पूरा जिम्मा हार्दिक पांड्या और सेट हो चुके ईशान किशन के कंधों पर था और इन दोनों ने अंतिम 4 ओवर में यह करके दिखाया । इन दोनों ने अंतिम 4 ओवर में लगभग 15 की औसत से 60 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में 264 की गजब की स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए। वही ईशान किशन ने 30 गेंदों में 3 छक्के और चार बेहतरीन चौकों की मदद से 55 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली और इन दोनों की इस बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से मुंबई की टीम ने 200 रनों का एक विशाल लक्ष्य इस क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली की टीम के आगे रखा। उसके बाद मुंबई इंडियन से मिले 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत पूरी तरह खराब रही ।मुंबई की तरफ से पारी का पहला और डालने आए ट्रेंट बोल्ट ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया । वहीं इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया । पहले ही ओवर में लगे इतने बड़े झटकों से दिल्ली की टीम उधर ही नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गंवाती रही । पहले ओवर के बाद अब दूसरा ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी दूसरी गेंद पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके दिल्ली की पारी को बद से बदतर बना दिया। दिल्ली की टीम के लिए यह पहला पावर प्ले कहीं ना कहीं किसी बुरे सपने की तरह ही घट रहा था । शिखर धवन के आउट हो जाने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ बड़े शॉट खेलकर दबाव कम करना चाहा। लेकिन फिर से पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी डालने आए जसप्रीत बुमराह ने अपनी पांचवीं गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्येर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया और दिल्ली की बल्लेबाजी के परखच्चे ही उड़ा दिए । टॉप ऑर्डर के चार बड़े बल्लेबाजों को दिल्ली की टीम ने पहले 6 ओवर में ही गवा चुके दिया था ।पहले 7 ओवर में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 36 रन बनाए । अब दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई होने के लिए अंतिम 13 ओवर में 165 रनों की आवश्यकता थी और अब यहां से दिल्ली की टीम को कोई चमत्कार ही इस मुकाबले में जीत दिला सकता था। लेकिन कहीं ना कहीं दिल्ली की टीम पहले पावर प्ले में ही मुंबई के खिलाफ घुटने टेक चुकी थी ।लेकिन फिर भी दिल्ली के बल्लेबाजों ने अंत तक मुंबई की गेंदबाजी के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और अंत में यह मुकाबले को रोमांचक बना दिया ।