Content removal request!


HIGHLIGHTS : CSK vs MI 41th IPL Match HIGHLIGHTS | Mumbai Indians won by 10 wkts

HIGHLIGHTS : CSK vs MI 41th IPL Match HIGHLIGHTS | Full Match Highlights #cskvsmi #41thmatch #miwin आई पी एल 2020 का 41 वां और एक और रोमांचक मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कायरन पोलार्ड की मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया . जी हां दोस्तों आपने सही सुना चोटिल रोहित शर्मा की जगह इस मुकाबले के लिये मुंबई इंडियंस का कप्तान कायरन पोलार्ड को बनाया गया था और कप्तानी के तौर पर पहले ही मैच में पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । उसके बाद अपने कप्तान के इस फैसले को मुंबई के गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित कर दिया । ओपनिंग करने आए चेन्नई के दो बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और फाफ डू प्लेसिस चेन्नई को इस मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। ऋतुराज गायकवाड को पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया । वही उसके अगले ही ओवर में नए बल्लेबाज अंबाती रायडू को जसप्रीत बुमराह ने डिकॉक के हाथों कैच आउट करके । चेन्नई की टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया । वही उसकी अगली ही गेंद पर जगदीशन को जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर आउट करके चेन्नई के टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया। वही उसके अगले ही ओवर में चेन्नई के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को ट्रेंट बोल्ट ने आउट करके चेन्नई की टीम को चौथा झटका दिया । इस समय चेन्नई की टीम एक एक रन बनाने के लिए तरस रही थी । क्योंकि चेन्नई की टीम ने केवल 3 रनों पर अपने टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज को दिए थे । जिस गति से चेन्नई के बल्लेबाज रन बना रहे थे उसी गति से मुंबई की टीम चेन्नई के बल्लेबाजों को आउट कर रही थी । लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान धोनी और जडेजा ने पारी को संभालना चाहा और धोनी ने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी भी करी । लेकिन दूसरे छोर पर खड़े रविंद्र जडेजा को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ट्रेंट बोल्ट ने छठे ओवर में आउट कर दिया । जडेजा ने केवल 6 गेंदों पर 7 रन बनाए । अब टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का जिम्मा कप्तान धोनी के कंधों पर था । लेकिन धोनी को राहुल चहर ने सातवें ओवर में आउट करके चेन्नई की टीम को पूरी तरह दबाव में डाल दिया । धोनी ने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली। लेकिन अंत में सैम करन ने लाजवाब बल्लेबाजी करके दिखाई और चेन्नई की टीम को 114 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । दोस्तो सैम करन ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक बनाया । उन्होंने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए और इन्हीं के वजह से चेन्नई की टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई । वरना तो चेन्नई की टीम को एक समय पर 50 रन बनाना भी मुश्किल दिख रहा था । उसके बाद चेन्नई सुपर किंग से मिले 115 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद तूफानी रही । दोनों ही ओपनर क्विंटन डी कॉक और इशान किशन ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए लगभग पावर प्ले में ही मुंबई की टीम को जीत दिला दी। खास करके ईशान किशन ने शुरुआत से ही चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी । इशान किशन ने चेन्नई की तेज गेंदबाजी को अपना निशाना बनाया । दीपक चहर और जोश हेजलवुड को शुरुआती ओवर में ही इन दोनों ने लगभग 10 की औसत से रन लगाएं । कम स्कोर को डिफेंड करने उतरी चेन्नई की टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही अपने कप्तान को पूरी तरह निराश कर दिया । ईशान किशन के बाद अब क्विंटन डे कॉक भी मैदान पर सेट हो चुके थे। उन्होंने भी गेंदबाजी डालने आए शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी पर बड़े-बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया। मुंबई की टीम ने पावरप्ले के छह ओवर में ही लगभग 50 के पार रन बनाए थे और कहीं ना कहीं चेन्नई की टीम पावरप्ले के ओवर में ही यह मुकाबला हार गई थी ।