Content removal request!


India Vs New Zealand मैच में Mohammad Shami ने कैसे पलट दी बाज़ी? (BBC Hindi)

कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद एक बार फिर मोहम्मद शमी को थमाई. न्यूज़ीलैंड के दोनों ओपनर्स को आउट कर चुके शमी ने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर केन विलियम्सन को चलता कर न केवल उनके कैच ड्रॉप की भरपाई की बल्कि दो गेंद बाद ही टॉम लैथम (वर्ल्ड कप में शमी के 50वें शिकार) को पविलियन लौटा कर टीम को बोनस भी दिया. अचानक पूरी भारतीय टीम में जान आ गई और न्यूज़ीलैंड की टीम अगले पांच (33 से लेकर 37वें) ओवरों में केवल 17 रन ही बना सकी. शमी की रफ़्तार यहीं नहीं रुकी. अब तक चार विकेट ले चुके शमी ने डेरेन मिचेल को भी आउट किया और फिर दो और विकेट लेकर इस मैच में रिकॉर्ड सात बल्लेबाज़ों को पविलियन लौटाया तो पूरा स्टेडियम मोहम्मद शमी के नाम से गूंजने लगा. वीडियो: नितिन श्रीवास्तव और सेराज अली #indiavsnz #worldcup #shami * ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें- https://www.youtube.com/channel/UCN7B-QD0Qgn2boVH5Q0pOWg?disable_polymer=true * बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं- फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/BBCnewsHindi ट्विटर- https://twitter.com/BBCHindi इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/bbchindi/ बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi