Content removal request!


HIGHLIGHTS : Australia vs India 4th Test Day 5 Highlights | India won by 3 wkts

HIGHLIGHTS : Australia vs India 4th Test Day 5 Highlights | India won by 3 wkts #ausvsind #indiawin #highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और चौथे टेस्ट मुकाबले के आखरी दिन भारतीय बल्लेबाजों में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया दोस्तों इस मुकाबले के आखिरी दिन आस्ट्रेलिया से मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ज्यादा खराब रही ।भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा को पारी के नौवें ओवर में पैट कमिंस ने टीम पेन के हाथों कैच आउट कराया। रोहित शर्मा  7 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। यहां से सभी को लगा कि अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होती दिखाई देगी ।लेकिन फिर भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने सेट बल्लेबाज शुभ्मन गिल के साथ मिलकर एक लाजवाब साझेदारी खड़ी करी। दूसरे विकेट के लिए इन दोनों ने 116 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी बनाई। इसी बीच शुभ्मन गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। शुभमन गिल इस मुकाबले में लगभग 60 की औसत से रन बना रहे थे। लेकिन शुभमन गिल इस मुकाबले में अपना शतक पूरा करने से चूक गए और एक खराब शॉट खेलकर नेथन लायन की शिकार बने। शुभ्मन गिल 91 रन बनाकर आउट हो गए ।लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा के साथ भारतीय टीम का मोर्चा संभाला ।दोस्तों इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने एक लाजवाब पारी खेली ।इस मुकाबले में पुजारा ने कई ऐसे गेंदें खेली जो गेंदे सीधे उनके सर पर लग रही थी। कई बार पुजारा चोटिल भी हो गए लेकिन जुझारू चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम की इस मुकाबले में हार या जीत मे मुख्य भूमिका निभा रहे थे। वही उनका साथ देने आए अजिंक्य रहाणे भी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे। लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में अजिंक्य रहाणे को पारी के 57वे ओवर में पैट कमिंस ने आउट करके भारतीय टीम  टीम को फिर से बैकफुट पर ढकेल दिया ।अजिंक्य रहाणे ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए ।अब यहां से भारतीय टीम को इस मुकाबले को अगर ड्रॉ भी करना हो तो इसका पूरा जिम्मा चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के कंधों पर था और इन दोनों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। इन दोनों ने रहाणे के आउट हो जाने के बाद लगभग 60 रनों की साझेदारी खड़ी करी। जिसमें ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई ।एक छोर से चेतेश्वर पुजारा गेंदबाजों को थकाने का काम कर रहे थे वही दूसरे छोर से ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धुलाई करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा रहते। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय टीम के इन धुरंधरों के आगे घुटने टेक चुके थे। लेकिन भारतीय टीम के 80 ओवर पूरे हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नई गेंद की मांग की और इस गेंद के साथ गेंदबाजी करने आय पैटकमिंस ने आते ही अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिलाया। भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा जो पूरी तरह सेट हो चुके थे और अपना अर्धशतक पूरा करके बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें पैटकमिंस ने 56 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट करके भारतीय टीम को एक विशाल झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा ने इस मुकाबले में 221 गेंदों में 56 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा का विकेट भारतीय टीम के लिए किसी सदमे की तरह ही था ।अभी यहां से भारतीय टीम का यह मुकाबला जीतना पूरी तरह नामुमकिन लग रहा था क्योंकि मैदान पर खड़े दोनों ही बल्लेबाज अनुभवहीन थे। दोनों ही खिलाड़ियों को इस सिचुएशन में किस तरह की बल्लेबाजी करनी है वह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसका अंदाजा नहीं था ।लेकिन इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने सभी को गलत साबित करते हुए एक सोची समझी किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह एक ऐतिहासिक पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा के आउट होने मे बावजूद ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के स्तम्भ माने जाने वाले पैट कमिंस को ऋषभ पंत ने अपना शिकार बनाते हुए उन पर जम के चौके बरसाए। अब भारतीय टीम को अंतिम 15 ओवर में 69 रनों की आवश्यकता थी ।लेकिन फिर भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल के रूप में पांचवा झटका लगा ।भारतीय टीम को अभी भी 63 रनों की आवश्यकता थी और भारतीय टीम अपने पांच विकेट गंवा चुके थे यहां से यह मुकाबला रोमांच की सभी सीमाएं पार कर चुका था