Content removal request!


HIGHLIGHTS : KXIP vs DC 38th IPL Match HIGHLIGHTS | Kings XI Punjab won by 5 wkts

HIGHLIGHTS : KXIP vs DC 38th IPL Match HIGHLIGHTS | Full Match Highlights #kxipvsdc #38thmatch #highlights आईपीएल 2020 का 38 वां और एक और रोमांचक मुकाबला लोकेश राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब और श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया । इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।पहले बल्लेबाजी करने आए दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शो और शिखर धवन अपनी टीम को कुछ अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए । इस आईपीएल में गए कुछ मुकाबला उसे खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को चौथे ही ओवर में जिम्मी नीशम ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करा दिया। पृथ्वी शॉ ने इस मुकाबले में 11 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला चाहा और दोनों ने छोटी मगर संभली हुई साझेदारी खड़ी करी। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर को नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर मुर्गन अश्विन ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया । श्रेयस अय्यर ने इस पारी में 12 गेंदों पर 14 रन बनाए।  दिल्ली के कप्तान के आउट हो जाने के बाद अब मैदान पर ऋषभ पंत आ गए थे। इस मुकाबले में चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने केवल 20 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया ।लेकिन एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद ओपनिंग करने आए शिखर धवन ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली ।दोस्तों हम आपको बता दें कि शिखर धवन ने इससे पिछले मुकाबले में भी शतक जड़ा था और इस मुकाबले में भी शतक जड़कर शिखर धवन आईपीएल इतिहास के पहले एसे खिलाड़ी हो गए जिन्होंने बैक टू बैक दो मुकाबलों में शतक जडा । शिखर धवन ने इस मुकाबले में 61 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली ।जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े ।लेकिन अंतिम ओवर में पंजाब के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की पारी को शिखर धवन के शतक के बावजूद 165 रनों पर ही रोक दिया। दिल्ली से मिले 165 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही ।बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल को तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर अक्षर पटेल ने राहुल को सिर्फ 15 रन के निजी स्कोर पर आउट करके पंजाब को सबसे बड़ा झटका दिया। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए क्रिस गेल ने पंजाब के रन रेट कम होने ही नही दिया और तूफानी बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। पावर प्ले का पांचवा औवर डालने आए तुषार देशपांडे के एक ही ओवर में क्रिस गेल ने 26 रन ठोक दिए। उस समय गेल की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो क्रिस गेल अकेले ही यह मुकाबला पंजाब को जिता देंगे। लेकिन खेल को खतरनाक रूप लेते हुए देखकर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपना बेहतरीन स्पिन गेंदबाज को गेल के खिलाफ लगाया । पावर प्ले का आखरी और डालने आए आर अश्विन ने अपनी इस ओवर की दूसरी गेंद पर खतरनाक दिख रहे क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई । क्रिस गेल ने इस पारी में 13 गेंदों में 29 रन बनाए । वही इस ओवर में पांचवीं गेंद पर गलत रन लेने के चक्कर में मयंक अग्रवाल भी रन आउट हो गए ।एक समय पर मजबूत दिख रही पंजाब की टीम ने पावर प्ले के भीतर टॉप ऑर्डर के 3 बड़े बल्लेबाज खो दिए। लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने खतरनाक बल्लेबाजी करके दिखाएं । पूरन की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते पंजाब की टीम ने दसवें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया । शुरुआत में निकोलस पूरन 200 की औसत से रन बना रहे थे। जिसके चलते पूरा दबाव दिल्ली के गेंदबाजों पर आ गया था। अब पंजाब को जीत के लिए अंतिम 9 ओवर में 53 रनों की आवश्यकता थी। अब यहां से पंजाब को जीत दिलाने का पूरा जिम्मा। निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर था। क्योंकि दिल्ली की डेथ ओवर में गेंदबाजी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन रहती है। लेकिन अंत मे भी इन दोनों ने तेज गति से बल्लेबाजी करना जारी रखा । निकोलस पूरन ने इस पारी में बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया ।