Content removal request!


Kings XI Punjab vs Rajasthan Royals ! IPL kal ka match kon jeeta ! match No 50 || KIXP VS RR

Kings XI Punjab vs Rajasthan Royals IPL Hindustani watchers kixp vs rr kal ka match kon jeeta kal ka match kon jeeta kixp vs rr aaj ka match kon jeeta kixp vs rr ipl 2020 Kings XI Punjab Rajasthan Royals दोस्तों आज आईपीएल के इस सीजन का 50 वां मैच था! ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच था ! और आज के मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ! वही आज के मैच में पंजाब की शुरुआत खराब रही और जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में 1 रन के स्कोर पर मनदीप सिंह को आउट कर दिया ! इसके बाद क्रिस गेल और लोकेश राहुल के बीच 120 रनों की शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली ! दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी अच्छे शॉट्स लगाए ! और किंग्स इलेवन का स्कोर 10 ओवर में 81 रन तक पहुंचा दिया वह भी 1 विकेट खोकर ! 11वें ओवर में क्रिस गेल ने 33 बॉल पर अपने 50 रन पूरे कर लिए ! और 13वे ओवर में पंजाब की टीम के 100 रन पूरे हो गए वह भी एक विकेट खोकर ! और गिल और राहुल के बीच 120 रनों की पार्टनरशिप भी हो गई ! लेकिन 15वे ओवर में 121 रन के स्कोर पर KL राहुल 46 रन बनाकर आउट हो गए ! और इसके बाद निकोलस पूरन बैटिंग करने आए और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ छक्के मारने चालू कर दिए ! लेकिन 18वे ओवर में 162 रन के स्कोर पर निकोलस 22 रन बनाकर आउट हो गए ! इसके बाद 19वे ओवर में क्रिस गेल ने अपनी पारी का 9वा छक्का लगाते हुए! उन्होंने अपने T20 क्रिकेट करियर में 1000 छक्के पूरे किए! और वो ऐसे करने वाले पहले खिलाडी बन गए ! वही आखरी ओवर में क्रिस गेल अपने शतक से चूक गए ! क्रिस गेल ने 63 गेंदों में 99 रन बनाए ! और एक शानदार पारी खेलकर आउट हो गए ! और पंजाब की टीम 20 ओवर में 185 रन बना पाई 4 विकेट खोकर ! वहीं राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने दो-दो विकेट लिए हैं ! अब राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए 186 रन बनाने थे ! वही राजस्थान की शुरुआत काफी ताबड़तोड़ तरीके से हुई थी ! राजस्थान की टीम के 5 ओवर में ही 50 रन पूरे हो गए थे बिना कोई विकेट खोए ! दूसरी तरफ बेन स्टोक्स काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे ! और उन्होंने 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बना डाले ! लेकिन इसी ओवर में 60 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स 50 रन बनाकर आउट हो गए ! इसके बाद राजस्थान की टीम के 100 रन पूरे हो गए 1 विकेट खोकर ! इसके बाद संजू सैमसंग और रोबिन उथप्पा के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप भी हो गई ! इसके बाद 11वे ओवर में 111 रन के स्कोर पर रोबिन उथप्पा 30 रन बनाकर आउट हो गए ! और दूसरी तरफ संजू सैमसंग काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे ! लेकिन 15वे ओवर में 145 रन के स्कोर पर संजू सैमसन 48 रन बनाकर रन आउट हो गए ! इस के बाद 16वे ओवर में राजस्थान की टीम के 150 रन पूरे हो गए ! 3 विकेट खोकर ! अब राजस्थान को आखिरी तीन ओवर में जीतने के लिए! मात्र 11 रन चाहिए थे ! और राजस्थान यह मैच 2 ओवर पहले ही जीत गई ! जहां स्टीव स्मिथ ने नॉटआउट रहते 31 रन बनाए वहीं जॉस बटलर ने नॉटआउट रहकर 22 रन बनाए ! वहीं पंजाब की तरफ से क्रिस जॉर्डन और मुर्गा रश्मि ने एक-एक विकेट लिया है ! यह मैच राजस्थान 7 विकेट से जीत चुकी है