Content removal request!


HIGHLIGHTS : DC vs CSK 7th IPL Match Highlights | Delhi Capitals won by 44 runs

HIGHLIGHTS : DC vs CSK 7th IPL Match Highlights | Full Match Highlights #dcvscsk #7thmatch #highlights ipl2020 का एक और रोमांचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया । इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी की बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के आगे 175 रनों का विशाल लक्ष्य रखा । दिल्ली की तरफ से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन पृथ्वी शो ने बनाएं । और वही शिखर धवन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने उनका बखूबी साथ निभाया । चेन्नई की तरफ से इस मुकाबले में पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए । उसके बाद दिल्ली से मिले 175 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही । पावर प्ले के खत्म होने तक चेन्नई के दोनों भी ओपनर पवेलियन लौट चुके थे । मुरली विजय के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज गायकवाड भी कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखा पाया । लेकिन इस आईपीएल में चेन्नई की तरफ से सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसिस ने इस मुकाबले में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखाई । फाफ डु प्लेसिस ने केदार जाधव के साथ मिलकर लाजवाब पार्टनरशिप खड़ी करी । डुप्लेसिस और केदार जाधव ने दिल्ली की तेज गेंदबाजी को अपना निशाना बनाते हुए जमकर रन निकाले ।अंत में इन दोनों पर बेहद ज्यादा प्रेशर बना । क्योंकि शुरुआत में कम रन रेट से रन बनने की वजह से अंत में इन दोनों पर तेजी से रन बनाने का जिम्मा आया । लेकिन प्रेशर न लेते हुए इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखाइ । दिल्ली के गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में लाजवाब गेंदबाजी का नमूना पेश किया । दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने शेन वॉटसन को आउट किया और वही ऋतुराज गायकवाड को भी अक्षर पटेल नहीं रन आउट किया । केदार जाधव और फाफ डू प्लेसिस के पार्टनरशिप पारी के 16 वे ओवर मे टूटी । केदार जाधव 26 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने भी लाजवाब बल्लेबाजी करके दिखाइ । धोनी ने आते ही बेहतरीन चौका जडके अपनी पारी की शुरुआत की।